iCloud.com पर “नोट्स” में शेयर किए गए फ़ोल्डर को डिलीट करें
iCloud.com पर नोट्स में, पॉइंटर को उस फ़ोल्डर के दाईं ओर ले जाएँ जिसे आप साइडबार में डिलीट करना चाहते हैं।
, फिर “फ़ोल्डर डिलीट करें” पर क्लिक करें।
निम्न में से एक क्रिया होती है :
यदि आप मालिक हैं : फ़ोल्डर उन सभी के डिवाइस से हटा दिया गया है जिनके साथ आपने इसे शेयर किया था। आप “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर से अपने हाल ही में डिलीट किए गए नोट्स को रिकवर कर सकते हैं।
हटाए गए फ़ोल्डर के नोट्स “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में ले गए हैं, जहाँ वे 30 दिनों तक रहते हैं। इस दौरान आप उन्हें देख और रिकवर भी कर सकते हैं। 30 दिनों के बाद, नोट्स स्थायी रूप से हटा दिए जाते हैं। iCloud.com पर नोट्स डिलीट करें और रिकवर करें देखें।
यदि आप प्रतिभागी हैं : फ़ोल्डर आपके लिए हटा दिया गया है, लेकिन मालिक और अन्य प्रतिभागी अब भी शेयर किया गया फ़ोल्डर और उसका सारा कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकते हैं। यह फ़ोल्डर आपके हाल ही में हटाए गए फ़ोल्डर में नहीं जाता है। आप मालिक द्वारा शेयर किए गए मूल लिंक पर क्लिक करके फ़ोल्डर को फिर से खोल और संपादित कर सकते हैं, जब तक कि मालिक फ़ोल्डर शेयर करना बंद न कर दे।