
Mac पर तस्वीर में शेयर ऐल्बम बनाएँ या उससे जुड़ें
शेयर किए गए ऐल्बम चालू करने के बाद, आप अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए शेयर किया गया ऐल्बम बना सकते हैं। आपके द्वारा आमंत्रित किए गए लोग शेयर किए गए ऐल्बम से जुड़ सकते हैं और आइटमों को पसंद या उन पर टिप्पणी कर सकते हैं।
शेयर ऐल्बम बनाएँ
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
वे तस्वीरें और वीडियो चुनें जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं।
टूलबार में
पर क्लिक करें, शेयर किए गए ऐल्बम चुनें, एक वैकल्पिक टिप्पणी जोड़ें, फिर नए शेयर किए गए ऐल्बम पर क्लिक करें।
शेयर ऐल्बम के लिए नाम दर्ज करें, फिर उन लोगों का ईमेल पता टाइप करें जिनके साथ आप ऐल्बम शेयर करना चाहते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि सब्सक्राइबर किसी iPhone या iPad से शेयर किया गया ऐल्बम देखने में सक्षम हों, तो सुनिश्चित करें कि उन्होंने उसी ईमेल पतों का उपयोग किया है जिससे वे अपने Apple खाता से साइन इन करते हैं।
बनाएँ पर क्लिक करें।
जिन लोगों को आप आमंत्रित करते हैं उन्हें एक ईमेल मिलता है जिसमें उनसे आपके शेयर किए गए ऐल्बम सब्सक्राइब करने के लिए कहा जाता है।
शेयर ऐल्बम बनाएँ
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” दिखाई नहीं देता है, तो साइडबार में शेयरिंग पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम को देखने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें।
अपने सभी शेयर ऐल्बम को दुबारा देखने के लिए क्लिक करें।
शेयर किए गए ऐल्बम से जुड़ें
जब कोई आपको अपने शेयर किए गए ऐल्बम से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता है, तो आपको आमंत्रण के साथ एक ईमेल या टेक्स्ट संदेश प्राप्त होता है। आमंत्रण ईमेल में, सब्सक्राइब पर क्लिक करें, फिर जॉइन पर क्लिक करें।
यदि आप इस तरह से शेयर किए गए ऐल्बम में शामिल नहीं होते हैं, तो आप ये काम भी कर सकते हैं :
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शेयरिंग के नीचे ऐक्टिविटी पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में ऐक्टिविटी दिखाई नहीं देती है, तो साइडबार में शेयरिंग पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
स्वीकार करें पर क्लिक करें।
नोट : जब कोई व्यक्ति शेयर किए गए ऐल्बम में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार करता है, तो ऐल्बम बनाने वाले व्यक्ति को एक सूचना प्राप्त होती है।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम से स्वयं को डिलीट करना या हटाना
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” दिखाई नहीं देता है, तो साइडबार में शेयरिंग पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
ऐल्बम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर शेयर किए गए ऐल्बम को डिलीट करें या शेयर किए गए ऐल्बम से अनसब्सक्राइब करें चुनें।
चेतावनी : किसी शेयर किए गए ऐल्बम को छोड़ने या डिलीट करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने उन तस्वीरों और वीडियो को डाउनलोड कर लिया है जिसे अन्य लोगों ने ऐल्बम में जोड़ा है और किसे आप रखना चाहते हैं। यदि आपको लगता है कि आपके सब्सक्राइबर ऐल्बम से कोई तस्वीर या वीडियो रखना चाहते हैं, तो इससे पहले कि आप शेयर ऐल्बम डिलीट करें, आपको उन्हें आइटम सहेजने के लिए अलर्ट कर देना चाहिए। आपके द्वारा शेयर की हुई तस्वीरें आपकी तस्वीर लाइब्रेरी से डिलीट हो जाती हैं।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम में गतिविधि देखें, तस्वीर को पसंद करें और उस पर टिप्पणी करें
आप अपने शेयर किए गए ऐल्बम में नवीनतम ऐक्टिविटी देख सकते हैं जिसमें शामिल होता है किन तस्वीरों को हाल में जोड़ा गया और किसने जोड़ा।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शेयरिंग के नीचे ऐक्टिविटी पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में ऐक्टिविटी दिखाई नहीं देती है, तो साइडबार में शेयरिंग पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
बदलाव देखने के लिए स्क्रोल करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
हाल ही में अपलोड की गई तस्वीरें और वीडियो के समूह को पसंद करें : ऐक्टिविटी फ़ीड में “पसंद करें” पर क्लिक करें।
तस्वीर या वीडियो लाइक करें : किसी तस्वीर पर डबल-क्लिक करें,
पर क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करें।
किसी तस्वीर या वीडियो पर टिप्पणी करें : किसी तस्वीर पर डबल-क्लिक करें,
पर क्लिक करें, फिर टिप्पणी जोड़ें पर क्लिक करें। अपनी टिप्पणी टाइप करें, फिर “भेजें” पर क्लिक करें।
जब आप किसी आइटम को पसंद करते हैं या टिप्पणी करते हैं, तो शेयर किए गए ऐल्बम के निर्माता और सभी सब्सक्राइबर को एक सूचना भेजी जाती है। आइटम पर जोड़ी गई टिप्पणी डिलीट करने के लिए, टिप्पणी पर पॉइंटर को होल्ड करें और डिलीट बटन पर क्लिक करें।