साझा ऐल्बम बनाएँ
आपके द्वारा iCloud Photo Sharingऑन करने के बाद, अपनी तस्वीरें और वीडियो क्लिप साझा करने के लिए तस्वीर ऐल्बम बनाना आसान होता है।
साझा ऐल्बम बनाएँ
तस्वीरें और वीडियो क्लिप चुनें जिन्हें आप साझा करना चाहते हैं।
टूलबार में साझा बटन पर क्लिक करें और iCloud Photo Sharing चुनें, फिर नया साझा ऐल्बम पर क्लिक करें।
साझा ऐल्बम के लिए नाम दर्ज करें, फिर उन लोगों का ईमेल पता टाइप करें जिनके साथ आप ऐल्बम साझा करना चाहते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि सब्सक्राइबर किसी iOS उपकरण से साझा ऐल्बम देखने में सक्षम हों, तो सुनिश्चित करें कि उन्होंने उसी ईमेल पतों का उपयोग किया है जिससे वे iCloud में साइन इन करते हैं।
बनाएँ पर क्लिक करें।
आपके आमंत्रित व्यक्तियों को आपका साझा ऐल्बम सब्सक्राइव करने के बारे में पूछने के लिए एक ईमेल भेजा जाता है।
साझा ऐल्बम बनाएँ
साइडबार में साझा के अंदर साझा ऐल्बम पर क्लिक करें।
विंडो में अपने सभी साझा ऐल्बम देखने के लिए आप साइडबार में साझा पर भी क्लिक कर सकते हैं, फिर देखने के लिए साझा ऐल्बम पर डबल-क्लिक करें।
अपने सभी साझा ऐल्बम को दुबारा देखने के लिए क्लिक करें।
ऐल्बम साझा करना रोकें
आप विशेष लोगों को सब्सक्राइबर सूची से हटाकर उन्हें ऐल्बम साझा करना रोक सकते हैं। ऐल्बम साझा करना संपूर्ण रूप से बंद करने के लिए, इसे डिलीट कर सकते हैं।
चेतावनी : जब आप कोई साझा ऐल्बम डिलीट करते हैं, तो यह आपके और आपके सब्सक्राइबर के उपकरणों से तुरंत हट जाता है। यदि आपको लगता है कि आपके सब्सक्राइबर ऐल्बम से कोई तस्वीर या वीडियो रखना चाहते हैं, तो इससे पहले कि आप साझा ऐल्बम डिलीट करें, आपको उन्हें आइटम सहेजने के लिए अलर्ट कर देना चाहिए। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपने उन तस्वीरों और वीडियो को डाउनलोड कर लिया है जिसे अन्य लोगों ने ऐल्बम में जोड़ा है और किसे आप रखना चाहते हैं। आपके द्वारा साझा की हुई तस्वीरें आपकी तस्वीर लाइब्रेरी से डिलीट हो जाती हैं।
निम्न में से एक कार्य करें :
साइडबार में साझा ऐल्बम पर क्लिक करें, टूलबार में क्लिक करें, फिर “साझा ऐल्बम डिलीट करें” पर क्लिक करें।
साझा किए गए एल्बम के साझाकरण को रोकने के लिए उसे कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “साझा ऐल्बम डिलीट करें” को चुनें।
अपने साझा ऐल्बम में गतिविधि देखें
अपने साझा ऐल्बम में नवीनतम गतिविधियाँ - किन तस्वीरों को हाल में जोड़ा गया और किसने जोड़ा सहित गतिविधियाँ देखने के लिए, अपने साझा ऐल्बम में गतिविधि ऐल्बम का उपयोग करें।
साइडबार में साझा के अंतर्गत गतिविधि पर क्लिक करें, फिर परिवर्तन देखने के लिए स्क्रोल करें।