iPhone पर Pages में टेम्पलेट का उपयोग करें
टेम्पलेट कोई दस्तावेज़ बनाने के लिए पहले से डिज़ाइन किए गए तत्वों—लेआउट, प्लेसहोल्डर टेक्स्ट, इमेज आदि का सेट होता है। जब आप टेम्पलेट की सहायता से बनाए गए दस्तावेज़ के टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट शैली का उपयोग करते हैं तब प्लेसहोल्डर की सहायता से दस्तावेज़ कैसा बना है यह समझने में मदद मिलती है। हर बार जब आप नया दस्तावेज़ बनाते हैं, तो आप आरंभिक बिंदु के रूप में टेम्पलेट चयनकर्ता से (नीचे दिखाया गया है) कोई टेम्पलेट चुनते हैं।
टेम्पलेट खोलने के बाद आप अपना टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, प्लेसहोल्डर ग्राफ़िक को बदल सकते हैं या उन्हें डिलीट कर सकते हैं तथा नए ऑब्जेक्ट (टेबल, चार्ट, टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियाँ, पंक्तियाँ और मीडिया) जोड़ सकते हैं।
Pages टेम्पलेट को वर्ड प्रोसेसिंग या पृष्ठ लेआउट के लिए बनाया गया है। उदाहरण के लिए, निबंध और स्कूल न्यूज़लेटर टेम्पलेट और पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में किताब टेम्पलेट वर्ड प्रोसेसिंग के लिए हैं। लैंडस्केप ओरिएंटेशन में टैब फ़्लायर, म्यूजियम ब्रोशर और किताब टेम्पलेट, पृष्ठ लेआउट के लिए है। अपने दस्तावेज़ को बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने के बाद आप किसी दूसरे टेम्पलेट पर स्विच कर सकते हैं। हालाँकि आप दस्तावेज़ को वर्ड प्रोसेसिंग से पृष्ठ लेआउट में और पृष्ठ लेआउट से वर्ड प्रोसेसिंग में बदल सकते हैं।
Pages टेम्पलेट को संपर्क में आपके “मेरा कार्ड” में मौजूद जानकारी का उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। “मेरा कार्ड” सेटअप करने के बारे में जानकारी के लिए संपर्क में अपना “मेरा कार्ड” सेटअप करें देखें।
हो सकता है कि टेम्पलेट खोलते समय अपने संपर्कों की जानकारी का उपयोग करने के लिए आपको Pages को अधिकृत करने के लिए संकेत मिले। अधिकृत करने के लिए डायलॉग में ठीक पर क्लिक करें। यदि आप अपनी संपर्क जानकारी के उपयोग को अधिकृत नहीं करना चाहते हैं, तो “अनुमति न दें” चुनें। ऐप्स को अपनी संपर्क जानकारी का उपयोग करने की अनुमति देने के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऐप्स को अपनी संपर्क जानकारी का उपयोग करने की अनुमति दें देखें।
कोई टेम्पलेट चुनें
अपने iPhone पर Pages ऐप पर जाएँ।
दस्तावेज़ प्रबंधक में “टेम्पलेट चुनें” पर टैप करें।
यदि कोई दस्तावेज़ खुला है, तो दस्तावेज़ प्रबंधक पर जाने के लिए शीर्ष-बाएँ कोने में पर टैप करें।
आप जिस प्रकार का दस्तावेज़ बनाना चाहते हैं, उसे ढूँढने के लिए स्क्रोल करें, फिर इसे खोलने के लिए किसी दस्तावेज़ पर टैप करें।
मुख्यतः टेक्स्ट वाला दस्तावेज़ बनाने के लिए : कोई एक मूल टेम्प्लेट चुनें (ये सभी वर्ड-प्रोसेसिंग टेम्पलेट हैं)।
ब्रोशर, पोस्टर या अधिक जटिल लेआउट वाला कुछ बनाने के लिए : ऐसा टेम्पलेट चुनें जो आपके वांछित टेम्पलेट के सबसे निकट का दिखता है। विकल्पों में विविध प्रकार के वर्ड-प्रोसेसिंग और पृष्ठ लेआउट टेम्पलेट शामिल हैं।
इंटरऐक्टिव किताब बनाने के लिए : किताब टेम्पलेट चुनें : EPUB फ़ॉर्मैट में किताबों को Apple Books और अन्य ईबुक रीडर्स में खोला जा सकता है।
किसी भिन्न भाषा के फ़ॉर्मैटिंग वाला एक दस्तावेज़ बनाने के लिए : टेम्पलेट चयनकर्ता के शीर्ष-दाएँ कोने में स्थित पर टैप करें, फिर कोई टेम्पलेट चुनें। अन्य भाषा के लिए दस्तावेज़ फ़ॉर्मैट करें देखें।
आपके द्वारा टेम्पलेट चुने जाने तक या उनमें से किसी टेम्पलेट का उपयोग करने वाले दस्तावेज़ को खोलने तक कुछ टेम्पलेट आपके कंप्यूटर में डाउनलोड नहीं होते हैं। जब ऐसा होता है तब यदि आपका कनेक्शन धीमा है या यदि आप ऑफ़लाइन हैं, तो दस्तावेज़ में प्लेसहोल्डर इमेज कम रिज़ोल्यूशन में दिखाई दे सकती हैं जब तक कि आप दोबारा ऑनलाइन नहीं आ जाते या टेम्पलेट का डाउनलोड होना समाप्त नहीं हो जाता।
यदि आपको टेम्पलेट से अपना ख़ुद का दस्तावेज़ बनाने में सहायता की आवश्यकता है तो अपना पहला दस्तावेज़ बनाएँ देखें।
वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में बदलें
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ को वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में परिवर्तित करने पर टेक्स्ट बॉक्स समेत पहले से मौजूद ऑब्जेक्ट, दस्तावेज़ में बने रहेंगे। यदि टेक्स्ट बॉक्स पर ऑब्जेक्ट की परत बनाई जाती है, तो आपको बदल दिए गए दस्तावेज़ में परतों और टेक्स्ट रैप को ऐडजस्ट करने की आवश्यकता है।
अपने iPhone पर Pages ऐप पर जाएँ, फिर दस्तावेज़ खोलें।
दस्तावेज़ में किसी भी पृष्ठ के कोने पर टैप करें (ताकि कुछ भी चुना न गया हो), फिर पर टैप करें।
टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट ग़लती से चुने बिना टैप करना आसान बनाने के लिए दो उँगलियों से पृष्ठ को ज़ूम करें। आप पृष्ठ थंबनेल दृश्य में पृष्ठ थंबनेल पर टैप भी कर सकते हैं।
दस्तावेज़ टैब पर टैप करें, फिर दस्तावेज़ मुख्यभाग को चालू करें।
नियंत्रणों को बंद करने के लिए उनके बाहर टैप करें।
महत्वपूर्ण : यदि आपका इरादा बदल जाता है, तो पिछली क्रिया को पूर्ववत करने के लिए पर टैप करें। आप बार-बार टैप करके अपनी सबसे हालिया क्रियाओं को पूर्ववत कर सकते हैं। आप दस्तावेज़ को पिछले संस्करण पर भी रिवर्ट कर सकते हैं।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में परिवर्तित करें
चेतावनी : जब आप वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ को एक पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में बदलते हैं, तो पहले से मौजूद टेक्स्ट का कोई भी मुख्य भाग (ऐसा टेक्स्ट जो टेक्स्ट बॉक्स में नहीं है) डिलीट कर दिया जाता है और साथ ही सभी ऐसे सभी ऑब्जेक्ट भी डिलीट कर दिए जाते हैं, जो टेक्स्ट के साथ इनलाइन मूव होने के लिए सेट किए गए हैं। यदि आप टेक्स्ट के मुख्य भाग और किसी भी इनलाइन ऑब्जेक्ट को सहेजना चाहते हैं, तो दस्तावेज़ को परिवर्तित करने से पहले उसे कॉपी कर लें और फिर नए दस्तावेज़ में एक टेक्स्ट बॉक्स जोड़ें और कॉपी किए गए टेक्स्ट को पेस्ट करें। पृष्ठ पर बने रहने और टेक्स्ट के साथ मूव न करने के लिए सेट किए गए ऑब्जेक्ट, वार्तालाप में शेष रखे जाते हैं।
अपने iPhone पर Pages ऐप पर जाएँ, फिर दस्तावेज़ खोलें।
दस्तावेज़ में किसी भी पृष्ठ के कोने पर टैप करें (ताकि कुछ भी चुना न गया हो), फिर पर टैप करें।
टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट ग़लती से चुने बिना टैप करना आसान बनाने के लिए दो उँगलियों से पृष्ठ को ज़ूम करें। आप पृष्ठ थंबनेल दृश्य में पृष्ठ थंबनेल पर टैप भी कर सकते हैं।
दस्तावेज़ टैब पर टैप करें, दस्तावेज़ मुख्यभाग बंद करें, फिर “डायलॉग में बदलें” पर टैप करें।
नियंत्रणों को बंद करने के लिए उनके बाहर टैप करें।
महत्वपूर्ण : यदि आपका इरादा बदल जाता है, तो पिछली क्रिया को पूर्ववत करने के लिए पर टैप करें। आप बार-बार टैप करके अपनी सबसे हालिया क्रियाओं को पूर्ववत कर सकते हैं। आप दस्तावेज़ को पिछले संस्करण पर भी रिवर्ट कर सकते हैं।
बिज़नेस कार्ड टेम्पलेट उपयोग करें
बिज़नेस कार्ड टेम्पलेट पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ होते हैं, इसलिए सभी टेक्स्ट, टेक्स्ट बॉक्स में शामिल होता है। टेक्स्ट को कॉपी करने फिर प्रत्येक कार्ड पर पेस्ट करने से, आप पहले कार्ड पर संपादित टेक्स्ट का समूह बनाकर प्रक्रिया में तेज़ी ला सकते हैं।
अपने iPhone पर Pages ऐप पर जाएँ।
दस्तावेज़ प्रबंधक में “टेम्पलेट चुनें” पर टैप करें।
व्यापार कार्ड के सेक्शन में नीचे की ओर स्क्रोल करें और फिर “टेम्पलेट” पर टैप करें।
प्रत्येक पृष्ठ के नीचे की संख्याएँ वाणिज्यिक बिज़नेस कार्ड के काग़ज़ को दर्शाती हैं जिसके लिए पृष्ठ डिज़ाइन किया गया है। केवल उसी पृष्ठ को संपादित करें जो आपके बिज़नेस कार्ड के काग़ज़ से संबंधित है।
पर टैप करें, सेटिंग्ज़ पर टैप करें, फिर केंद्र गाइड, किनारा गाइड और रिक्ति गाइड चालू करें।
पहले कार्ड पर टेक्स्ट चुनें, फिर अपनी जानकारी टाइप करें।
व्यापारिक कार्ड पर टेक्स्ट बॉक्स का समूह बनाने के लिए टेक्स्ट बॉक्स टैप और होल्ड करें फिर बचे हुए “टेक्स्ट बॉक्स” पर दूसरी उँगली से टैप करें। अपनी उँगलियाँ उठाएँ फिर समूह पर टैप करें।
अगले कार्ड से टेक्स्ट बॉक्स डिलीट करें।
यदि बचे हुए सभी कार्डों से टेक्स्ट बॉक्स डिलीट कर दिए जाते हैं तो अलाइनमेंट गाइड दिखाई नहीं देगा। ऑब्जेक्ट को एक जगह से दूसरी जगह मूव करते समय पृष्ठ पर ऑब्जेक्ट और अन्य ऑब्जेक्ट के एक साथ अलाइनमेंट में होने पर “अलाइनमेंट गाइड” आपको सूचित कर देगा।
समूह बनाए गए व्यापारिक कार्ड पर टैप करें फिर “कॉपी” पर टैप करें।
पृष्ठ के किनारे टैप करें फिर “पेस्ट” पर टैप करें।
कॉपी को अन्य कार्ड पर अलाइनमेंट गाइड दिखाई देने तक ड्रैग करें।
नई कॉपी के सन्निकट कार्ड के टेक्स्ट के साथ क्षैतिज या अनुलंब रुप से पूरी तरह अलाइन होने पर अलाइनमेंट गाइड दिखाई देता है।
अगले कार्ड पर से टेक्स्ट बॉक्स को डिलीट करें, फिर दोबारा पेस्ट करें और सभी कार्ड पूरे होने तक चरण 9 और 10 दोहराएँ।
पर टैप करें, फिर “प्रिंट करें” पर टैप करें।
यदि कोई प्रिंटर नहीं चुना गया है, तो चुना गया प्रिंटर चुनें और किसी एक को चुनें।
आपका डिवाइस ऑटोमैटिकली किसी भी निकट के AirPrint प्रिंटर को खोज लेता है। अधिक जानकारी के लिए Apple सहयोग लेख AirPrint के बारे मेंदेखें।
प्रिंट टैप करें।
यदि आप वाणिज्यिक बिज़नेस कार्ड के काग़ज़ में से किसी एक का उपयोग कर रहे हैं, तो केवल आपके द्वारा संपादित किए गए पृष्ठ को ही प्रिंट करें।
आप किसी भी पूर्व-निर्धारित टेम्पलेट को संशोधित कर सकते हैं, फिर अपने ख़ुद के कस्टम टेम्पलेट बनाने के लिए अपने बदलावों को सहेज सकते हैं। कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें देखें।