iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 14.2 में नया क्या है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages में टेबल पंक्तियों या कॉलम को फिर आकार दें
आप टेबल में चयनित कॉलम की चौड़ाई और चयनित पंक्तियों की ऊँचाई बदल सकते हैं या आप एक साथ सभी पंक्तियों या कॉलम का आकार बदल सकते हैं। हालांकि, आप किसी टेबल सेल की चौड़ाई या ऊंचाई को नहीं बदल सकते हैं।
नोट : नीचे दिए गए कार्य आपके द्वारा अपने पृष्ठ पर जोड़ा गया टेबल पर लागू होते हैं। ये आपके द्वारा कॉलम में फ़ॉर्मैट किए गए पृष्ठ पर लागू नहीं होते हैं।
टेबल पंक्तियों और कॉलमों का आकार बदलें
टेबल पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एक पंक्ति या कॉलम का आकार बदलें : पंक्ति या कॉलम की संख्या या अक्षर पर टैप करें, फिर आकार बदलने के लिए को ड्रैग करें।
सभी पंक्तियों या कॉलम का आकार बदलें: टेबल के शीर्ष-बाएँ कोने में पर टैप करें, फिर पंक्तियों का आकार बदलने के लिए टेबल के सबसे निचले किनारे के नीले डॉट को ड्रैग करें, कॉलम का आकार बदलने के लिए टेबल के दाएँ किनारे के नीले डॉट को ड्रैग करें या दोनों का आकार बदलने के लिए निचले-दाएँ कोने के नीले डॉट को ड्रैग करें।