iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- नया क्या है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages में टेबल पंक्तियों या कॉलम को फिर मूव करें
आप टेबल में किसी भी पंक्ति या कॉलम को मूव कर सकते हैं; हालाँकि, संभव है कि आपके द्वारा उन्हें मूव किया जाने पर वे फिर से फ़ॉर्मैट हो जाएँ। उदाहरण के लिए, जब आप हेडर और फ़ुटर पंक्तियों को टेबल के मुख्य भाग पर मूव कर सकते हैं, तो उन्हें मुख्य भाग से पंक्तियों और पंक्तियों से मुख्य भाग में फिर फ़ॉर्मैट कर दिया जाता है।
नोट : यदि टेबल एकल पृष्ठ से बड़ा है, तो आप उसकी पंक्तियों को मूव नहीं कर सकते हैं। आपको पहलेकुछ पंक्तियों को हटाना होगा ताकि टेबल एक पृष्ठ पर फ़िट हो सके।
अपने iPhone पर Pages ऐप पर जाएँ।
टेबल वाला दस्तावेज़ खोलें, फिर पंक्तियाँ या कॉलम चुनें।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
पंक्तियाँ मूव करें : पंक्तियों का चयन करने के बाद चयनित किसी एक पंक्ति संख्याओं को टच करके तब तक होल्ड करें, जब तक पंक्तियाँ टेबल से उठती हुई दिखाई न दें, फिर उन्हें किसी दूसरी पंक्ति के ऊपर या नीचे ड्रैग करें।
कॉलम मूव करें : कॉलम का चयन करने के बाद चयनित कॉलम के वर्णों में से एक को टच करके तब तक होल्ड करें, जब तक कॉलम टेबल से उठते हुए दिखाई न दें, फिर उन्हें किसी दूसरे कॉलम के दाईं या बाईं ओर ड्रैग करें।