iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- नया क्या है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages में वर्णों को सुपरस्क्रिप्ट या सबस्क्रिप्ट बनाएँ
आप टेक्स्ट को सुपरस्क्रिप्ट या सबस्क्रिप्ट बनाकर उसे उसके बगल के टेक्स्ट के हिसाब से ऊपर या नीचे कर सकते हैं। आप ऑटोमैटिकली संख्यात्मक प्रत्यय (जैसे कि रा/री और वाँ/वीं) सुपरस्क्रिप्ट करने के लिए सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं।
वर्णों की बेसलाइन बदलें
उस टेक्स्ट चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं, फिर पर टैप करें।
नियंत्रणों के “फ़ॉन्ट” सेक्शन में पर टैप करें।
यदि आपको टेक्स्ट नियंत्रण दिखाई नहीं देते हैं, तो “टेक्स्ट” या “सेल” पर टैप करें।
बेसलाइन विकल्प (सुपरस्क्रिप्ट या सबस्क्रिप्ट) टैप करें।
आपके टाइप करते समय संख्यात्मक प्रत्यय सुपरस्क्रिप्ट करें
आपके टाइप करते समय संख्यात्मक प्रत्यय सुपरस्क्रिप्ट बनाने के लिए आप Pages को सेट कर सकते हैं।
पर टैप करें, फिर "ऑटो करेक्शन" पर टैप करें।
संख्या प्रत्यय चालू करें, फिर स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित "पूर्ण" पर टैप करें।
जब यह सेटिंग चालू है, यदि आप प्रत्यय को सुपरस्क्रिप्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप मैनुअली उस टेक्स्ट के बेसलाइन को बदल सकते हैं (ऊपर दिया गया कार्य देखें)।