Pages

iPhone के Pages में तिथियों, मुद्राओं इत्यादि को फ़ॉर्मैट करें
टेक्स्ट, संख्याएँ, मुद्रा, प्रतिशत, तिथि और समय तथा समय को दर्शाने वाली अवधि (उदाहरण के लिए, “3 सप्ताह 4 दिन 2 घंटे”) दर्शाने के लिए टेबल सेल का फ़ॉर्मैटिंग करें। सेल फ़ॉर्मैट से यह निर्धारित होता है कि सेल का डेटा किस रूप में दिखाई देता है।
आपके द्वारा संख्याओं, मुद्रा इकाइयों या प्रतिशत मानों वाले सेल में दशमलव स्थान का निर्धारण किया जा सकता है भले ही सेल में दर्ज किया गया मान आपके द्वारा वांछित मान जिसे प्रदर्शित करने की आपकी इच्छा है, उससे अधिक सटीक हो।
सेल में कॉन्टेंट टाइप किए जाने के बाद भी सेल के फ़ॉर्मैट को बदला जा सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आपके निकट मूल्यों का एक टेबल है, तो आप उन्हें मुद्रा के रूप में फ़ॉर्मैट करके और फिर अपना वांछित मुद्रा चिह्न चयनित करके सेल में एक मुद्रा चिह्न (उदाहरण के लिए, डॉलर का चिह्न $) जोड़ सकते हैं।