iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 14.2 में नया क्या है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages में इमेज संपादित करें
आप अपने दस्तावेज़ में तस्वीर या ग्राफ़िक जोड़ने के बाद इसे क्रॉप कर सकते हैं और अवांछित हिस्से हटा सकते हैं।
तस्वीर मास्क (क्रॉप) करें
आप इमेज फ़ाइल को संशोधित किए बिना उसके अवांछित भागों को छिपा सकते हैं।
इमेज पर डबल-टैप करें।
मास्क नियंत्रण दिखाई देगा। डिफ़ॉल्ट मास्क का आकार आपकी इमेज जितना ही है।
इमेज के दृश्यमान भागों को बदलने के लिए नियंत्रणों का उपयोग करें :
जब आप समाप्त कर लें तब “पूर्ण” पर टैप करें।
इमेज के मास्क को फिर ऐडजस्ट करने के लिए किसी भी समय इमेज पर डबल-टैप करें।
तस्वीर से बैकग्राउंड और रंग हटाएँ
आप “बैकग्रााउंड हटाएँ” टूल की मदद से किसी इमेज से बैकग्राउंड या रंग हटा सकते हैं।
इमेज को चुनने के लिए उस पर टैप करें, फिर “बैकग्राउंड हटाएँ” पर टैप करें (हो सकता है आपको पहले पर टैप करना पड़े।)
यदि संभव हो, तो बैकग्राउंड ऑटोमैटिकली हटाया जाता है।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
दूसरा रंग निकालें : उस रंग पर ड्रैग करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
जैसे ही आप ड्रैग करेंगे मास्क चयन उसी तरह के रंगों का उपयोग करने वाले क्षेत्रों में शामिल होने के लिए बढ़ता है।
सभी बदलावों को पहले जैसा करें : नियंत्रण में रीसेट करें पर टैप करें।
“पूर्ण” पर टैप करें।
अनेक इमेज के साथ एक साथ काम करने के लिए किसी एक इमेज को टच और होल्ड करें, फिर दूसरी उँगली से अन्य इमेज पर टैप करें।