iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 14.2 में नया क्या है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages में पंक्ति और अनुच्छेद रिक्ति सेट करें
आप अनुच्छेद की पंक्तियों के बीच की रिक्ति को बढ़ा या घटा सकते हैं, और अनुच्छेद से पहले या बाद की रिक्ति बदल सकते हैं।
पंक्ति रिक्ति सेट करें
किसी अनुच्छेद पर टैप करें या विशिष्ट टेक्स्ट चुनें, या टेक्स्ट वाले किसी बॉक्स अथवा आकृति पर टैप करें।
आप टेबल सेल में टेक्स्ट के लिए पंक्ति रिक्ति को ऐडजस्ट नहीं कर सकते।
नोट : यदि आप अपने दस्तावेज़ में अनुच्छेद शैलियों का उपयोग कर रहे हों और अनुच्छेद शैली में पंक्ति रिक्ति परिवर्तन को शामिल करना चाहते हों, तो फ़ॉर्मैटिंग चिह्न शामिल करने के लिए अनुच्छेद में अंतिम वर्ण के आगे ड्रैग करें (जब तक आप इसके ऊपर ड्रैग नहीं करते, यह अदृश्य रहता है)। फ़ॉर्मैटिंग चिह्नों का परिचय देखें।
पर टैप करें (फिर यदि आपने टेक्स्ट बॉक्स या आकृति चुनी हो, तो “टेक्स्ट” पर टैप करें)।
“पंक्ति रिक्ति” पर टैप करें, फिर रिक्ति घटाने या बढ़ाने के लिए “रिक्ति” के आगे स्थित पर टैप करें या रिक्ति के आगे स्थित मान पर टैप करें और नया मान दर्ज करें।
अनुच्छेद रिक्ति सेट करें
एक या अधिक अनुच्छेदों से पहले दिखाई देने वाली रिक्ति को आप नियंत्रित कर सकते हैं।
किसी अनुच्छेद पर टैप करें या विशिष्ट टेक्स्ट चुनें, या टेक्स्ट वाले किसी बॉक्स अथवा आकृति पर टैप करें।
नोट : यदि आप अपने दस्तावेज़ में अनुच्छेद शैलियों का उपयोग कर रहे हों और अनुच्छेद शैली में पंक्ति रिक्ति परिवर्तन को शामिल करना चाहते हों, तो फ़ॉर्मैटिंग चिह्न शामिल करने के लिए अनुच्छेद में अंतिम वर्ण के आगे ड्रैग करें (जब तक आप इसके ऊपर ड्रैग नहीं करते, यह अदृश्य रहता है)। फ़ॉर्मैटिंग चिह्नों का परिचय देखें।
पर टैप करें (फिर यदि आपने टेक्स्ट बॉक्स या आकृति चुनी हो, तो “टेक्स्ट” पर टैप करें)।
“पहले” या “बाद” के आगे स्थित पर टैप करें या “पहले” या “बाद” के आगे स्थित मान पर टैप करें और नया मान दर्ज करें।