iPhone पर Pages में पृष्ठ का बैकग्राउंड बदलें
आप एकल पृष्ठों के बैकग्राउंड में और पृष्ठ टेम्पलेट के बैकग्राउंड में रंग, ग्रैडिएंट या इमेज जोड़ सकते हैं।
एकल पृष्ठों का बैकग्राउंड बदलें
वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में किसी पृष्ठ का बैकग्राउंड बदलने पर उसके सेक्शन के सभी पृष्ठों का बैकग्राउंड बदल जाता है। केवल एक पृष्ठ में बदलाव करने के लिए, उस पृष्ठ को उसका अपना सेक्शन बनाएँ और फिर इसका बैकग्राउंड बदलें। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में, आप किसी भी एकल पृष्ठ का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में : उस सेक्शन के पृष्ठ पर टैप करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं, स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, फिर दस्तावेज़ विकल्प पर टैप करें। दस्तावेज़ सेटअप पर टैप करें, फिर सेक्शन टैब पर टैप करें।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में : पृष्ठ के कोने पर टैप करें (ताकि कुछ भी चुना गया न हो), फिर स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें।
टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट ग़लती से चुने बिना टैप करना आसान बनाने के लिए दो उँगलियों से पृष्ठ को ज़ूम करें या पृष्ठ थंबनेल दृश्य में पृष्ठ थंबनेल पर टैप करें।
“फ़ॉर्मैट” बटन पर टैप करें, बैकग्राउंड पर टैप करें और फिर निम्नलिखित में से कोई भरण प्रकार चुनें:
टेम्पलेट के साथ मिलान करने हेतु तैयार किया गया रंग या ग्रैडिएंट : ‘प्रीसेट करें’ पर टैप करें, सभी विकल्प देखने के लिए बाएँ या दाएँ स्वाइप करें, फिर रंग पर टैप करें।
कोई भी रंग : “रंग” पर टैप करें, सभी विकल्प देखने के लिए ऊपर या नीचे स्वाइप करें, फिर एक रंग पर टैप करें। पृष्ठ में रंगों के प्रीव्यू के लिए रंग को टच करें और होल्ड करें और फिर पूरे ग्रिड पर ड्रैग करें। रंग को चुनने के लिए अपनी उँगली को रिलीज़ करें।
दो रंगों का ग्रैडिएंट भरण : “ग्रैडिएंट” पर टैप करें, ‘रंग शुरू करें’ या ‘रंग समाप्त करें’ पर टैप करें, फिर किसी रंग पर टैप करें। ग्रैडिएंट की दिशा स्विच करने के लिए ‘रंग फ्लिप करें’ पर टैप करें। ग्रैडिएंट का कोण बदलने के लिए “कोण” स्लाइडर को ड्रैग करें।
कोई इमेज: इमेज पर टैप करें, इमेज बदलें पर टैप करें, फिर तस्वीर चुनें या खींचें।
नियंत्रणों को बंद करने के लिए पर टैप करें।
पृष्ठ टेम्पलेट का बैकग्राउंड बदलें
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ों में आप किसी पृष्ठ टेम्पलेट का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। उस पृष्ठ टेम्पलेट का उपयोग करने वाला कोई भी पृष्ठ उससे मिलान करने के लिए अपडेट होता है।
आप जिस पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करना चाहते हैं, उसका उपयोग करने वाले पृष्ठ के कोने पर टैप करें।
टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट ग़लती से चुने बिना टैप करना आसान बनाने के लिए दो उँगलियों से पृष्ठ को ज़ूम करें या पृष्ठ थंबनेल दृश्य में पृष्ठ थंबनेल पर टैप करें।
पर टैप करें, फिर नियंत्रणों में सबसे नीचे “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” पर टैप करें।
यदि आपको नियंत्रणों के शीर्ष पर पृष्ठ दिखाई नहीं देता है, तो स्क्रीन को ज़ूम करने के लिए दो उँगलियों से पिंच आउट करें, फिर पृष्ठ पर किसी ख़ाली जगह पर टैप करके फिर से कोशिश करें।
“पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” दृश्य में पर टैप करें, बैकग्राउंड पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
टेम्पलेट से मिलान करने हेतु तैयार किए गए रंग या ग्रैडिएंट का उपयोग करें : ‘प्रीसेट करें’ पर टैप करें, सभी विकल्प देखने के लिए बाएँ या दाएँ स्वाइप करें, फिर रंग पर टैप करें।
कोई रंग उपयोग करें: रंग पर टैप करें, सभी विकल्प देखने के लिए ऊपर या नीचे स्वाइप करें, फिर रंग पर टैप करें। आप रंग चक्र पर बाईं ओर स्वाइप कर सकते हैं, फिर रंग चुनने के लिए चक्र के आस-पास स्लाइडर को ड्रैग करें। पृष्ठ में रंगों के प्रीव्यू के लिए रंग को टच करें और होल्ड करें और फिर पूरे ग्रिड पर ड्रैग करें। रंग को चुनने के लिए अपनी उँगली को रिलीज़ करें।
दो रंगों के ग्रैडिएंट भरण का उपयोग करें : “ग्रैडिएंट” पर टैप करें, ‘रंग शुरू करें’ या ‘रंग समाप्त करें’ पर टैप करें, फिर किसी रंग पर टैप करें। ग्रैडिएंट की दिशा स्विच करने के लिए ‘रंग फ्लिप करें’ पर टैप करें। ग्रैडिएंट का कोण बदलने के लिए “कोण” स्लाइडर को ड्रैग करें।
किसी इमेज से भरण करें: इमेज पर टैप करें, इमेज बदलें पर टैप करें, फिर तस्वीर चुनें या खींचें।
नियंत्रणों को बंद करने के लिए पर टैप करें।
दस्तावेज़ पर वापस लौटने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर “पूर्ण” पर टैप करें।
एडवांस रंग विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी के लिए रंग या इमेज से आकृतियाँ और टेक्स्ट बॉक्स भरें देखें।
नोट : यदि आपको बैकग्राउंड या पृष्ठ टेम्पलेट नियंत्रण दिखाई नहीं देते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका दस्तावेज़ एक पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है, न कि कोई वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़। फिर सुनिश्चित करें कि पृष्ठ पर कुछ भी चयनित न हो। अधिक जानकारी के लिए कैसे बताया जाए कि आप किस प्रकार का दस्तावेज़ देख रहे हैं देखें।