Pages
				iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
 - नया क्या है
 - कॉपीराइट
 

iPhone पर Pages में अलाइनमेंट गाइड का उपयोग करें
ऑब्जेक्ट को अच्छी तरह से रखने के लिए अलाइनमेंट और रिक्ति गाइड का उपयोग करें। गाइड के चालू रहने पर यह एक ऑब्जेक्ट के दूसरे ऑब्जेक्ट के साथ अलाइन होने या समान दूरी पर होने की स्थिति में पृष्ठ पर ड्रैग करते ही दिखाई देगा। आवश्यकता अनुसार गाइड को चालू और बंद किया जा सकता है।

अलाइनमेंट गाइडों को चालू करें
अपने iPhone पर Pages ऐप
 पर जाएँ।दस्तावेज़ खोलें,
 पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” पर टैप करें।गाइड सेक्शन में निम्नलिखित में से एक या अधिक गाइड को चालू करें :
एज गाइड : जब ऑब्जेक्ट के कोने अन्य ऑब्जेक्ट के कोने के साथ अलाइन होते हैं तब दिखाई देते हैं।
केंद्र गाइड : ऑब्जेक्ट के केंद्र दूसरे ऑब्जेक्ट के साथ या पृष्ठ के केंद्र पर अलाइन होने पर दिखाई देते हैं।
रिक्ति गाइड : तीन या तीन से ज़्यादा ऑब्जेक्ट एक ही रेखा पर साथ में रखे जाने पर इंगित होता है।
“पूर्ण” पर टैप करें।
        आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.