Pages

iPad पर Pages में टेबल सेल को मिलाएँ या अलग करें
टेबल सेल को मिलाने से सटे हुए सेल का एकल सेल में संयोजन हो जाता है। जिन्हें पहले मिलाया जा चुका है ऐसे सेल को अलग करने से नई शीर्ष-बाईं सेल का डेटा बना रहता है।

कुछ प्रतिबंध है :
आप असंलग्न सेल या टेबल के अलग-अलग हिस्सों के सेल को मर्ज नहीं कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, मुख्य भाग के सेल और हेडर।
आप कॉलम या पंक्तियों को मिला नहीं सकते।
आप सेल को विभाजित नहीं कर सकते हैं। यदि एक सेल को दूसरे सेल में कभी भी मिलाया नहीं गया है, तो उसे अलग नहीं किया जा सकता।