iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- नया क्या है
-
- Pages का उपयोग शुरू करें
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट

iPad पर Pages में परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
आप दस्तावेज़ में किए गए हाल के परिवर्तनों को पूर्ववत कर सकते हैं और विचार बदलने पर आप वे परिवर्तन फिरकर सकते हैं।
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
दस्तावेज़ खोलें, कुछ संपादन करें, फिर आवश्यकता के अनुसार निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
अंतिम क्रिया पहले जैसी करें :
पर टैप करें। अपनी सभी नवीनतम क्रियाएँ पहले जैसी करने के लिए कई बार टैप करें। क्रिया को पहले जैसा करने के लिए आप बाईं ओर तीन-उँगलियों के स्वाइप का भी उपयोग कर सकते हैं।
पिछली क्रिया फिर से करें :
पर टच और होल्ड करें, फिर “फिर से करें” पर टैप करें। अपनी सभी नवीनतम क्रियाएँ फिर से करने के लिए इन चरणों को एकाधिक बार करें। क्रिया को फिर से करने के लिए आप दाईं ओर तीन-उँगलियों के स्वाइप का भी उपयोग कर सकते हैं।
यदि आप दस्तावेज़ को खोलने के बाद से उसमें किए गए सभी परिवर्तनों को डिलीट करना चाहते हैं, तो आप ठीक उसी रूप में उस दस्तावेज़ को रीस्टोर कर सकते हैं, जैसा वह खोलते समय था।