iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 14.2 में नया क्या है
-
- Pages का परिचय
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट
iPad पर Pages में फ़ोनेटिक गाइड का उपयोग करें
अपने Mac, iPhone या iPad के लिए यदि आपके पास चीनी, जापानी या कोरियाई कीबोर्ड सेटअप किया गया है, तो आप इनमें से किसी भी कीबोर्ड का उपयोग न करते हुए भी किसी भी भाषा में लिखे गए शब्दों पर फ़ोनेटिक गाइड लागू कर सकते हैं।
टेक्स्ट के साथ-साथ फ़ोनेटिक गाइड प्रदान करें
अपने द्वारा चुने गए टेक्स्ट में पिछले अनुच्छेद विरामों या विरामचिह्नों को शामिल न करें।
फ़ोनेटिक पर टैप करें।
जब तक आपको “फ़ोनेटिक” बटन न दिखाई दे, तब तक आपको पर टैप करना पड़ सकता है।
चुने गए टेक्स्ट के साथ फ़ोनेटिक गाइड दिखाई देती है।
फ़ोनेटिक गाइड टेक्स्ट बदलने के लिए “फ़ोनेटिक गाइड” सूची में गाइड पर टैप करें, फिर अन्य गाइड टेक्स्ट चुनें, या शीर्ष पर स्थित फ़ील्ड में स्वयं का टेक्स्ट टाइप करें।
टेक्स्ट लागू करने और गाइड बंद करने के लिए फ़ोनेटिक गाइड के बाहर कहीं भी टैप करें।
फ़ोनेटिक गाइड टेक्स्ट बदलें या हटाएँ
आप फ़ोनेटिक गाइड टेक्स्ट की भाषा बदल सकते हैं या टेक्स्ट हटा सकते हैं।
फ़ोनेटिक गाइड टेक्स्ट वाला शब्द चुनें, फिर उस पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
गाइड टेक्स्ट बदलें : गाइड टेक्स्ट सूची में अपनी पसंदीदा भाषा में गाइड टेक्स्ट चुनें।
प्रस्तुत किए गए फ़ोनेटिक विकल्प सेटअप किए गए कीबोर्ड पर आधारित होते हैं।
गाइड टेक्स्ट हटाएँ : “गाइड हटाएँ” पर टैप करें।
यदि आपको ऐसे सुझाव दिखाई नहीं देते हैं जिन्हें आप ढूँढ रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि दस्तावेज़ को आपकी वांछित भाषा का उपयोग करने के लिए सेटअप किया गया है। टूलबार में पर टैप करें, दस्तावेज़ विकल्प पर टैप करें, भाषा और क्षेत्र पर टैप करें, भाषा पर टैप करें, फिर कोई भाषा चुनें।