
iPad पर Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
आप लिखने, ड्रॉइंग बनाने, दस्तावेज़ों को ऐनोटेट करने और चुनने और स्क्रोल करने के लिए iPad पर Pages में अपनी Apple Pencil का उपयोग कर सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से, जब आपPages में Apple Pencil का उपयोग करते हैं, तो आप लिखने, ड्रॉइंग बनाने या टिप्पणी करने के लिए एक दृश्य में प्रवेश करते हैं। यदि आप ऑब्जेक्ट के बजाए स्क्रोल करने और चयन करने के लिए अपनी Apple Pencil का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदल सकते हैं।
नोट : “स्क्रिबल” का उपयोग करके अपनी लिखावट को टेक्स्ट में बदलने के लिए आपके पास iPadOS 14 इंस्टॉल किया हुआ एक संगत iPad होना ही चाहिए। स्क्रिबल सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए यह सहायता आलेख देखें।
Pages के लिए डिफ़ॉल्ट Apple Pencil का व्यवहार बदलें
यदि आप लिखने, ड्रॉ करने और ऐनोटेट करने के बजाए ऑब्जेक्ट को स्क्रोल करने और चुनने के लिए Apple Pencil का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलें। Pages में मौजूद Apple Pencil सेटिंग केवल Pages.पर लागू होती है। यदि आप किसी एक दस्तावेज़ में सेटिंग बदलते हैं, तो वह Pages के सभी दस्तावेज़ों पर लागू होती है, लेकिन Keynote और Numbers जैसे अन्य ऐप्लिकेशन को प्रभावित नहीं करती है।
Pages दस्तावेज़ खोलें,
पर टैप करें, फिर सेटिंग्ज़ पर टैप करें।
“चुनें और स्क्रोल करें” को चालू करें।
यदि आपकी Apple Pencil इसका समर्थन करती है, तो आप स्विच करने के लिए डबल-टैप चालू कर सकते हैं, फिर चुनें और स्क्रोल करें को चालू या बंद करने के लिए Apple Pencil के निचले भाग पर डबल-टैप करें।
यदि आप चुनें और स्क्रोल करें के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलते हैं, तो इसके बावजूद आप Pages में ड्रॉ या ऐनोटेट करने के लिए Apple Pencil का इस्तेमाल कर सकते हैं। Pages को लैंडस्केप ओरिएंटेशन में देखते समय पर टैप करें, फिर ड्रॉइंग पर टैप करें। टिप्पणी करने के लिए
पर टैप करें, फिर “स्मार्ट ऐनोटेशन” पर टैप करें।
लिखावट को टेक्स्ट में बदलें
“स्क्रिबल” iPad का ऐसा फ़ीचर है जो आपकी लिखावट को टेक्स्ट में बदल देता है। जब आप Apple Pencil को iPadOS 14 इंस्टॉल किए हुए किसी समर्थित iPad के साथ पेयर करते हैं, तो “स्क्रिबल” डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है। स्क्रिबल सेटिंग की जाँच करने के लिए या इसे बंद करने के लिए सेटिंग्ज़ > Apple Pencil पर जाएँ।
Pages में वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ के मुख्यभाग में, टेक्स्ट बॉक्स या आकृति में या टेबल सेल में जहाँ आप लिखना चाहते हैं, वहाँ Apple Pencil पर टैप करें।
नोट : टेबल में यदि आप किसी सेल के सभी कॉन्टेंट को बदलना चाहते हैं, तो उस सेल पर टैप करें। किसी सेल को संपादित करने के लिए अपने वांछित स्थान पर लिखना शुरू करने हेतु वहाँ सम्मिलन बिंदु रखने के लिए उस सेल पर फिर से टैप करें।
स्क्रिबल टूल पर टैप करें, फिर लिखना शुरू करें।
आपकी लिखावट टेक्स्ट क्षेत्र के किनारे के बाहर जाने पर भी “स्क्रिबल” काम करता है।
नोट : यदि आप सेटिंग्ज़ में स्क्रिबल को बंद करते हैं या स्क्रिबल का समर्थन करने वाली भाषा आपकी भाषा सूची में नहीं है, तो टूलबार में स्क्रिबल टूल दिखाई नहीं देता।
आप जैसे ही Apple Pencil की मदद से टेक्स्ट दर्ज करते हैं, आप निम्नलिखित में से कोई भी कार्य कर सकते हैं :
कोई शब्द डिलीट कर सकते हैं : उसे स्क्रैच करें।
टेक्स्ट डालें : किसी टेक्स्ट क्षेत्र को टैप करके होल्ड करें, फिर कोई रिक्ति खुल जाने पर लिखना शुरू करें।
वर्णों को जोड़ें या अलग करें : उनके बीच एक लंबवत रेखा ड्रॉ करें।
टेक्स्ट चुनें : टेक्स्ट के आस-पास घेरा बनाएँ या उसके बीच में से रेखा ड्रॉ करें। चयन बदलने के लिए अपनी उँगली से चयन हैंडल को ड्रैग करें।
नया अनुच्छेद शुरू करें : स्क्रीन पर सबसे नीचे टूलबार में
पर टैप करें।
कीबोर्ड दिखाएँ : टूलबार में
पर टैप करें, फिर टेक्स्ट सुधारने के लिए कीबोर्ड कीज़ पर टैप करें, वर्णों को डिलीट करें, रिक्तियाँ जोड़ें और भी बहुत कुछ करें।
दूसरी समर्थित भाषा पर स्विच करें : टूलबार में
को टच और होल्ड करें, फिर अपनी पसंद की भाषा का उपयोग करने के लिए कीबोर्ड पर टैप करें (आपको पहले ही सेटिंग्ज़ > सामान्य > कीबोर्ड > कीबोर्ड पर जाकर वह कीबोर्ड जोड़ना होगा)। यह बटन संक्षिप्त रूप से चुनी गई भाषा के प्रारंभिक अक्षर दिखाता है। (उदाहरण के लिए, अंग्रेज़ी के लिए EN)।
अंतिम कार्रवाई पूर्ववत करें : टूलबार में
पर टैप करें। अपनी सभी नवीनतम क्रियाएँ पहले जैसी करने के लिए कई बार टैप करें।
नया टेक्स्ट बॉक्स जोड़ें : पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में अन्य टेक्स्ट क्षेत्रों से दूर लिखना शुरू करें (जैसे कि दूसरा टेक्स्ट बॉक्स या चुनी गई टेबल या टेबल सेल)। आपके टेक्स्ट के लिए एक नया टेक्स्ट बॉक्स बनाया जाता है।
स्क्रिबल टूल चुना जाने पर टेक्स्ट को इंडेंट करने, टेक्स्ट का फॉन्ट बदलने और उस पर बोल्ड, इटैलिक और रेखांकन लागू करने, फ़ॉन्ट आकार बदलने, टेक्स्ट को अलाइन करने और पृष्ठ विराम, बुकमार्क और अन्य फ़ॉर्मैटिंग डालने के लिए भी टूलबार में बटन शामिल होते हैं।
लिखने के लिए अधिक जगह पाने हेतु टूलबार को मिनीमाइज़ करने के लिए टूलबार हैंडल को नीचे ड्रैग करें। टूलबार को उसके पूर्ण आकार पर वापस लाने के लिए उसके मिनीमाइज़ किए गए संस्करण पर टैप करें। आप जब लिख रहे होते हैं, तब टूलबार को ऑटोमैटिकली मिनीमाइज़ होने के लिए सेट करने हेतु पर टैप करें, फिर ऑटो-मिनीमाइज़ चालू करें।