iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 14.2 में नया क्या है
-
- Pages का परिचय
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट
iPad पर Pages में पृष्ठों या सेक्शन को डिलीट करें
आप पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में पृष्ठ या वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में किसी पूरे सेक्शन (इसके सभी पृष्ठों सहित) को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। आप किसी पृष्ठ या सेक्शन के हिस्से को भी डिलीट कर सकते हैं।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में पृष्ठ डिलीट करें : पर टैप करें, पृष्ठ थंबनेल को चालू करें, फिर विकल्प बंद करने के लिए दस्तावेज़ पर टैप करें। उस पृष्ठ के थंबनेल को टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, थंबनेल को पुन: टैप करें, फिर “डिलीट करें” को टैप करें। अनेक पृष्ठ चुनने के लिए अन्य पृष्ठों को दूसरी उँगली से टैप करते हुए किसी एक पृष्ठ को टच और होल्ड करें, फिर अपनी उँगलियाँ उठाएँ।
वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में सेक्शन डिलीट करें : और पृष्ठ थंबनेल को चालू करें, फिर विकल्प बंद करने के लिए दस्तावेज़ पर टैप करें। जिस सेक्शन को आप डिलीट करना चाहते हैं, उसके थंबनेल पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं (उसी सेक्शन के सभी पृष्ठों के पीछे बैकग्राउंड रंग दिखाई देता है), थंबनेल पर फिर से टैप करें, फिर पर टैप करें।
किसी पृष्ठ या सेक्शन के केवल एक हिस्से को डिलीट करें : उस कॉन्टेंट को कॉपी या कट करें जिसे आप रखना चाहते हैं, इसे कहीं अन्य पेस्ट करें (भिन्न पृष्ठ या सेक्शन), फिर मूल पृष्ठ या सेक्शन को डिलीट करें जैसा कि ऊपर बताया गया है। विकल्प के रूप में, आप केवल उस कॉन्टेंट का टेक्स्ट चुन सकते हैं, जिसे आप नहीं रखना चाहते हैं, फिर पर टैप करें।
नोट : यदि आप वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में हैं और अंत में एक ख़ाली पृष्ठ आता है जो आप नहीं चाहते हैं, तो सम्मिलन बिंदु को पृष्ठ में सबसे नीचे रखने के लिए टैप करें, फिर तब तक को दबाते रहें जब तक पृष्ठ ग़ायब नहीं हो जाता। इससे सभी अदृश्य चिह्न हट जाते हैं जैसे पैराग्राफ़ विराम और फ़ॉर्मैटिंग एलिमेंट।
महत्वपूर्ण : किसी भी खोए हुए कॉन्टेंट को रिकवर करने के लिए, स्क्रीन के शीर्ष पर “पहले जैसा करें” या पर टैप करें।