Pages
iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- नया क्या है
-
- Pages का उपयोग शुरू करें
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट
ऑब्जेक्ट
ऑब्जेक्ट ऐसी किसी भी वस्तु को कहते हैं, जिसे आप पृष्ठ पर रखते हैं जिसमें इमेज (तस्वीरें), टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियाँ, टेबल और चार्ट शामिल हैं।
पृष्ठ पर किसी ऑब्जेक्ट को जोड़ने के लिए अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित टूलबार के मध्य में किसी एक ऑब्जेक्ट बटन पर टैप करें, फिर मेनू से कोई ऑब्जेक्ट चुनें।

ऑब्जेक्ट जोड़ने के बाद, आप उसे पृष्ठ पर जहाँ चाहे ड्रैग कर सकते हैं, उसमें कॉन्टेंट जोड़ सकते हैं और उसके स्वरूप को बदल सकते हैं।
आप यह भी नियंत्रित कर सकते हैं कि ऑब्जेक्ट के आस-पास टेक्स्ट कैसे प्रवाहित होता है। उदाहरण के लिए, आपके ऑब्जेक्ट के चारों ओर टेक्स्ट रैप हो सकता है या ऑब्जेक्ट को इनलाइन रख सकते हैं ताकि वह आपके टाइप करते समय टेक्स्ट के साथ-साथ मूव करे।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.