iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- नया क्या है
-
- Pages का उपयोग शुरू करें
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट

iPad पर Pages में ऑब्जेक्ट को लेयर करें, समूह बनाएँ और लॉक करें
आप कई तरीक़ों से काम कर सकते हैं और पृष्ठ पर ऑब्जेक्ट व्यवस्थित कर सकते हैं :
डेप्थ का प्रकटन बनाने के लिए ऑब्जेक्ट लेयर (या स्टैक) में लगाएँ
आसानी से मूव करने, आकार बदलने या एकल इकाई के रूप में घुमाने के लिए ऑब्जेक्ट का समूह बनाएँ
अनजाने में मूव करने, संशोधित होने या डिलीट होने से बचने के लिए ऑब्जेक्ट लॉक करें
ऑब्जेक्ट की परत बनाएँ
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
एकाधिक ऑब्जेक्ट वाला दस्तावेज़ खोलें।
ऑब्जेक्ट का ड्रैग करें जिससे कि वह एक या अधिक ऑब्जेक्ट को अधिव्याप्त करें।
पहले
पर टैप करें, फिर “व्यवस्थित करें” पर टैप करें।
ऑब्जेक्ट पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
स्लाइडर को तब तक ड्रैग करें, जब तक कि ऑब्जेक्ट आपकी वांछित परत में न आ जाए।
चयनित ऑब्जेक्ट को आगे या पीछे की ओर मूव करने के लिए आइकॉन पर टैप करें।
सभी की एक साथ परत बनाने के लिए आप अनेक ऑब्जेक्ट चुन सकते हैं।
ऑब्जेक्ट का समूह बनाएँ या समूह हटाएँ
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
एकाधिक ऑब्जेक्ट वाला दस्तावेज़ खोलें।
ऑब्जेक्ट को टच और होल्ड करें, फिर दूसरी उँगली से बनाने के लिए अन्य वांछित ऑब्जेक्ट पर टैप करें।
अपनी उँगलियाँ उठाएँ फिर समूह पर टैप करें।
ऑब्जेक्ट को समूह से हटाने के लिए समूह पर टैप करें, फिर “समूह से हटाएँ” पर टैप करें।
ऑब्जेक्ट को लॉक या अनलॉक करें
ऑब्जेक्ट लॉक होने पर, जब तक आप उसे अनलॉक नहीं करते तब तक आप किसी भी तरह उसे ट्रांसफ़र, डिलीट या संशोधित नहीं कर सकते।

अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
दस्तावेज़ खोलें, फिर ऑब्जेक्ट चुनने के लिए उस पर टैप करें या एकाधिक ऑब्जेक्ट चुनें।
पर टैप करें, “व्यवस्थित करें” पर टैप करें, फिर “लॉक करें” पर टैप करें।
यदि आपको लॉक नहीं दिखाई दे रही है, तो ऑब्जेक्ट “टेक्स्ट के साथ मूव करें” के साथ सेट है। “टेक्स्ट के साथ मूव करें” को बंद करें और फिर कोशिश करें।
ऑब्जेक्ट अनलॉक करने के लिए टैप करें, फिर “अनलॉक” पर टैप करें।