
Mac पर संदेश ऐप में संदेशों को ब्लॉक और फ़िल्टर करें
आप iMessage में कुछ लोगों या सभी व्यवसायों से संदेश प्राप्त करना बंद कर सकते हैं।
किसी विशेष व्यक्ति या नंबर से संदेश ब्लॉक करें
ब्लॉक किए गए कॉलर को प्रबंधित करें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
संदेश > सेटिंग्ज़ चुनें, iMessage पर क्लिक करें, फिर ब्लॉक पर क्लिक करें।
निम्नलिखत में से कोई एक करें:
कोई संपर्क ब्लॉक करें :
पर क्लिक करें, फिर संपर्कों की सूची में कोई नाम चुनें।
ब्लॉक किए गए किसी संपर्क को हटाएँ : ब्लॉक किए गए कॉलर की सूची में से कोई नाम या नंबर चुनें, फिर
पर क्लिक करें।
Apple सहायता आलेख अपने iPhone या iPad पर फ़ोन नंबर, संपर्क और ईमेल ब्लॉक करें देखें।
ज्ञात और अज्ञात प्रेषकों के संदेश फ़िल्टर करें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
दृश्य चुनें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
ज्ञात प्रेषक : आपके संपर्कों से किए गए वार्तालाप और साथ में ऐसे लोगों को दिखाता है जिन्हें आपने संदेश भेजे हैं।
अज्ञात प्रेषक : ऐसे लोगों के वार्तालाप दिखाता है जो आपके संपर्क में नहीं हैं और जिन्हें आपने कभी कोई संदेश नहीं भेजा है।
सभी वार्तालाप को फिर से देखने के लिए, सभी संदेश पर क्लिक करें या
पर क्लिक करें।
व्यावसायिक अलर्ट बंद करें
कुछ व्यवसाय आपके ऑर्डर और अन्य लेनदेनों पर अलर्ट और अपडेट भेजते हैं। आप इन्हें बंद कर सकते हैं।
संदेश > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर iMessage पर क्लिक करें।
इनमें से कोई भी बंद करें :
Apple Messages for Business: व्यावसायिक संदेश पर क्लिक करें, फिर व्यवसाय के अपडेट बंद करें।
RCS व्यावसायिक संदेश : RCS संदेश पर क्लिक करें, फिर RCS व्यावसायिक संदेश बंद करें। (कैरियर और देश के अनुसार उपलब्धता अलग-अलग हो सकती है।)
आप किसी संदेश को प्राप्त करने पर इसे जंक के रूप में भी रिपोर्ट कर सकते हैं। वार्तालाप में “जंक के रूप में रिपोर्ट करें” पर टैप करें, फिर “डिलीट करें और जंक के रूप में रिपोर्ट करें” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : अवाँछित संदेशों से बचने का एक और तरीक़ा यह है कि आप केवल अपने संपर्कों के साथ संचार सीमा सेटअप करें।
इसके अतिरिक्त, संदेश की सभी सूचनाओं को बंद करने, सूचनाओं के दिखाई देने का तरीक़ा बदलने, इत्यादि के लिए आप सूचना सेटिंग्ज़ में विकल्पों को सेट कर सकते हैं। संदेश से सूचनाएँ रोकने के लिए, डू नॉट डिस्टर्ब या अन्य फ़ोकस चालू करें।