
Mac पर टेक्स्ट संदेशों को स्क्रीन, फ़िल्टर, रिपोर्ट और ब्लॉक करें
अज्ञात प्रेषकों के संदेशों को स्क्रीन करके, स्पैम संदेशों को फ़िल्टर और रिपोर्ट करके और अनचाहे संदेशों को ब्लॉक करके आप प्राप्त होने वाले अनचाहे टेक्स्ट संदेशों की संख्या कम कर सकते हैं।
अज्ञात प्रेषकों से प्राप्त संदेश स्क्रीन करें
आप अज्ञात प्रेषकों को सीधे आपको टेक्स्ट करने से रोक सकते हैं। उनके संदेश अन्य फ़ोल्डर में फ़िल्टर किए जाते हैं और आप जब तक न कहें, तब तक आपको उनके बारे में सूचित नहीं किया जाता है।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।साइडबार के शीर्ष पर
पर क्लिक करें, फिर “फ़िल्टरिंग प्रबंधित करें” पर क्लिक करें।“अज्ञात प्रेषक स्क्रीन करें” के आगे बॉक्स में चेकमार्क लगाएँ।
अगर आप कुछ अज्ञात प्रेषकों से सूचनाएँ आने की अनुमति देना चाहते हैं, तो “सूचनाएँ” पर क्लिक करें, फिर वे श्रेणियाँ चुनें या उनका चयन हटाएँ। (विकल्प देश और क्षेत्र के अनुसार भिन्न होते हैं।)
उदाहरण के लिए, आप सत्यापन कोड जैसे समय-संवेदी टेक्स्ट के लिए सूचनाओं को अनुमति दे सकते हैं।
आप अज्ञात SMS, MMS और RCS संदेश के लिए अतिरिक्त स्पैम फ़िल्टरिंग और स्क्रीनिंग सेटअप कर सकते हैं। iPhone यूज़र गाइड में संदेश स्क्रीन, फ़िल्टर, ब्लॉक और रिपोर्ट करें देखें।
अज्ञात प्रेषकों से प्राप्त संदेशों की समीक्षा करें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।साइडबार के शीर्ष पर
पर क्लिक करें, फिर अज्ञात प्रेषक पर क्लिक करें।
अज्ञात प्रेषक को ज्ञात प्रेषक बनाएँ
ज्ञात प्रेषक वह होता है जिसे आपने ज्ञात के रूप में चिह्नित किया है, संपर्क ऐप में जोड़ा है या उसे संदेश भेजा है। अगर किसी ऐसे व्यक्ति का संदेश अज्ञात प्रेषक में फ़िल्टर हो जाता है, जिसके संदेश आप देखना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप उस प्रेषक को ज्ञात के रूप में चिह्नित कर सकते हैं। इससे उनका संदेश आपकी वार्तालाप सूची में प्रदर्शित हो जाता है। iMessage में किसी अज्ञात प्रेषक द्वारा भेजा गया लिंक खोलने के लिए, आपको पहले उन्हें ज्ञात प्रेषक बनाना होगा।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।साइडबार के शीर्ष पर
पर क्लिक करें, फिर अज्ञात प्रेषक पर क्लिक करें।निम्नलिखत में से कोई एक करें:
उस प्रेषक से आए संदेश पर क्लिक करें जिसके संदेश आप देखना चाहते हैं, फिर “ज्ञात के रूप में चिह्नित करें” पर क्लिक करें।
उन्हें संपर्क में जोड़ें।
जब तक आप प्रेषक को ज्ञात के रूप में चिह्नित नहीं करते हैं या उन्हें संपर्क में नहीं जोड़ते हैं, तब तक सभी भविष्य के संदेश अज्ञात प्रेषक के रूप में फ़िल्टर कर दिए जाएँगे।
स्पैम फ़ोल्डर में मौजूद संदेश रिकवर करें
स्पैम का पता चलने पर उसे स्पैम फ़ोल्डर में मूव किया जाता है और वह आपकी वार्तालाप सूची में दिखाई नहीं देता है। आप यह जाँच सकते हैं कि क्या संदेशों को अनजाने में स्पैम के रूप में चिह्नित किया गया है।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।साइडबार के शीर्ष पर
पर क्लिक करें, फिर स्पैम पर क्लिक करें।ऐसे वार्तालाप पर जाएँ जो स्पैम नहीं है, फिर “स्पैम नहीं है” पर क्लिक करें। आप जोड़ें पर क्लिक करके भी उन्हें अपने संपर्क में जोड़ सकते हैं।
वार्तालापों को वार्तालाप सूची में मूव कर दिया जाता है, जहाँ से आप जवाब भेज सकते हैं।
पर क्लिक करें, फिर संदेश चुनें।
“स्पैम फ़िल्टर करना” डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है। इसे चालू या बंद करने के लिए
पर क्लिक करें, “फ़िल्टरिंग प्रबंधित करें” पर क्लिक करें, फिर “स्पैम फ़िल्टर करें” चुनें या इसका चयन हटाएँ।
स्पैम संदेश रिपोर्ट करें
जब आप iMessage का इस्तेमाल करते हैं, तब आप Apple को स्पैम संदेश रिपोर्ट कर सकते हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।निम्नलिखत में से कोई एक करें:
अगर आपने संदेश नहीं खोला है : ट्रैकपैड पर, संदेश पर दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें,
पर क्लिक करें, फिर “डिलीट करें और स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें” पर क्लिक करें।अगर आपने संदेश पहले ही खोल लिया है : अज्ञात प्रेषक के किसी भी संदेश के नीचे “स्पैम की रिपोर्ट करें” लिंक दिखाई देता है। “स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें” पर क्लिक करें, फिर “डिलीट करें और स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें” पर क्लिक करें।
नोट : संदेश का जवाब देने के बाद आप उसे रिपोर्ट नहीं कर सकते हैं।
अगर आपको अपने iPhone से फ़ॉरवर्ड किए गए SMS, MMS या RCS स्पैम संदेश रिपोर्ट करने का विकल्प दिखाई नहीं देता है : अपने कैरियर से संपर्क करें। आपके कैरियर और देश या क्षेत्र के आधार पर आपके iPhone से SMS, MMS या RCS के ज़रिए फ़ॉरवर्ड किए गए स्पैम को रिपोर्ट करने से यह जानकारी आपके कैरियर और उसके सहयोगियों के साथ शेयर की जाती है। Apple सहायता आलेख iPhone के लिए वायरलेस कैरियर का समर्थन और फ़ीचर देखें।
अगर आपने iMessage से संदेश प्राप्त किया है, तो इसे प्रेषक की जानकारी के साथ Apple को भेजा जाता है और संदेश आपके Mac से स्थायी रूप से डिलीट किया जाता है।
अगर आप ग़लती से संदेश रिपोर्ट और डिलीट करते हैं, तो आप उन्हें रिकवर कर सकते हैं।
स्पैम की रिपोर्ट करने से प्रेषक को संदेश भेजने से रोका नहीं जा सकता है, लेकिन आप ऐसे संदेश प्राप्त करना बंद करने के लिए उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।
नए नंबर से इनकमिंग संदेश पाने से बचने के लिए आप उन्हें फ़िल्टर कर सकते हैं। ऊपर अज्ञात प्रेषकों से प्राप्त संदेश स्क्रीन करें देखें।
किसी विशेष व्यक्ति या फ़ोन नंबर से प्राप्त होने वाले संदेश ब्लॉक करें
जब आप कोई विशिष्ट संपर्क या फ़ोन नंबर ब्लॉक करते हैं, तो उस व्यक्ति या नंबर से संदेश डिलीवर नहीं किए जाते हैं। संदेश भेजने वाला व्यक्ति यह नहीं जानता कि उनके संदेश ब्लॉक किए गए हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।आप जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके साथ किया हुआ अपना वार्तालाप चुनें।
मेनू बार में वार्तालाप > “व्यक्ति को ब्लॉक करें” चुनें, फिर “ब्लॉक करें” पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप सामूहिक वार्तालाप ब्लॉक नहीं कर सकते हैं, इसलिए सामूहिक वार्तालाप में सभी प्रेषकों को ब्लॉक करने के बजाए आप बस उसे छोड़ सकते हैं या उसकी सूचनाएँ रोक सकते हैं।
जाँचें कि आपने किसे ब्लॉक किया
अगर आपको किसी के संदेश नहीं मिल रहे हैं, तो आप यह जाँच सकते हैं कि क्या वे आपके “ब्लॉक किए गए संपर्क” में हैं।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।गोपनीयता और सुरक्षा पर क्लिक करें, फिर ब्लॉक किए गए संपर्क पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
निम्नलिखत में से कोई एक करें:
कोई संपर्क ब्लॉक करें :
पर क्लिक करें, संपर्क चुनें, फिर उनके संपर्क कार्ड में जाकर संपर्क ब्लॉक करें पर क्लिक करें।कोई संपर्क अनब्लॉक करें : ब्लॉक किए गए संपर्कों की सूची में से कोई नाम या नंबर चुनें, फिर
पर क्लिक करें।
प्रेषक इसका पता नहीं लगा सकता कि उसे ब्लॉक किया गया है या नहीं।
नुस्ख़ा : अनचाहे संदेश रोकने का अन्य तरीक़ा यह है कि आप संचार सीमाएँ सेटअप करने के बाद ही अपने संपर्कों को अनुमति दें।
सूचनाएँ किस प्रकार दिखाई देंगी और इसके अलावा काफ़ी कुछ बदलने के लिए, आप अपने सूचना विकल्प सेट कर सकते हैं।
संदेश से सूचनाएँ रोकने के लिए, डू नॉट डिस्टर्ब या अन्य फ़ोकस चालू करें।
रिपोर्ट करने और अनचाहे संदेशों से बचने के अन्य तरीक़े सीखने के लिए, Apple सहायता आलेख धोखाधड़ी संदेशों, नक़ली समर्थन कॉल और अन्य घोटालों को पहचानना और उनसे बचना देखें।