
Mac के संदेश में प्राथमिकता प्रबंधन करें
आप प्रत्येक नए संदेश के लिए सूचनाएँ प्राप्त करने का चुनाव कर सकते हैं, प्रत्येक बार जब भी आपके नाम का उल्लेख होता है, या जब आप किसी अनजान व्यक्ति से कोई संदेश प्राप्त करते हैं। आप सूचनाओं को एक साथ बंद भी कर सकते हैं।
सूचनाओं को वार्तालाप के अनुसार प्रबंधित करें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
कोई वार्तालाप चुनें, शीर्ष पर संपर्क या समूह आइकॉन पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
सूचनाएँ रोकें : अलर्ट छिपाएँ को चालू करें।
अगर आपके पास ट्रैकपैड या Magic Mouse है, तो आप साइडबार में वार्तालाप पर दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप भी कर सकते हैं, फिर
पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : एक ही समय पर कई वार्तालापों के अलर्ट छिपाने के लिए, साइडबार में वार्तालाप चुनें, कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “अलर्ट छिपाएँ” चुनें।
आपके फ़ोकस चालू करने पर किसी व्यक्ति को बताएँ (केवल व्यक्तिगत वार्तालाप) : फ़ोकस स्टेटस शेयर करें पर क्लिक करें। उस व्यक्ति को पता होगा कि आपने सूचनाएँ मौन कर रखी हैं, क्योंकि आपने फ़ोकस चालू किया है। इसके बावजूद, वह ज़रूरत पड़ने पर आपको सूचित करने का विकल्प चुन सकता है।
नए संदेश के लिए ध्वनि चलाएँ
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
संदेश > सेटिंग्ज़ चुनें और फिर सामान्य पर क्लिक करें।
“ध्वनि प्रभाव चलाएँ” चुनें।
“संदेश प्राप्ति ध्वनि” पॉप-अप मेनू से डिफ़ॉल्ट ध्वनि चुनें।
जब आपके नाम का उल्लेख किया जाए, तो सूचना पाएँ
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
संदेश > सेटिंग्ज़ चुनें और फिर सामान्य पर क्लिक करें।
“जब मेरे नाम का उल्लेख किया जाए, तो मुझे सूचित करें” चुनें।
आपके नाम का उल्लेख किए जाने पर आपको सूचित किया जाता है (भले ही किसी वार्तालाप के लिए “अलर्ट छिपाएँ” चालू हो)।
संदेश की सभी सूचनाओं को बदलें या बंद करें
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साडइबार में सूचनाएँ
पर क्लिक करें। (हो सकता है आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े।)
“ऐप्लिकेशन सूचनाएँ” पर जाएँ, संदेश पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
सूचनाएँ बदलें : विकल्प सेट करें, जैसे कि सूचनाओं की शैली या उन्हें कहाँ दिखाना है। विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, विंडो के नीचे
पर क्लिक करें।
संदेश की सभी सूचनाओं को बंद करें : “सूचनाओं को अनुमति दें” को बंद करें।