
Mac पर संदेश में लोगों को पोल करें
आप किसी भी iMessage वार्तालाप में पोल भेजकर यह तय कर सकते हैं कि क्या खाना है, कौन-सी फ़िल्म देखनी है, कहाँ यात्रा करनी है, कब मिलना है इत्यादि। वार्तालाप में मौजूद सभी लोग विकल्पों में योगदान कर सकते हैं और आने वाले वोट देख सकते हैं।
नोट : पोल में शुरू करने, देखने या वोट करने के लिए, आपको macOS Tahoe, iOS 26, iPadOS 26, watchOS 26, visionOS 26 या इसके बाद के संस्करण में iMessage का इस्तेमाल करना होगा।

पोल शुरू करें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप खोलें या नया संदेश शुरू करें, संदेश फ़ील्ड (निचले किनारे के निकट) की बाईं ओर
पर क्लिक करें, फिर पोल पर क्लिक करें।
विकल्प जोड़ने के लिए प्रत्येक पंक्ति पर क्लिक करें। एक पोल पर अधिकतम 12 विकल्प हो सकते हैं।
पोल में भाग लेने योग्य सभी लोगों को वार्तालाप में पोल भेजने के लिए रिटर्न दबाएँ। जो लोग भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें संदेश प्राप्त होता है कि आपने पोल भेजा है।
किसी पोल में वोट करें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप खोलें, जिसमें पोल मौजूद है।
अपना वोट जोड़ने के लिए किसी विकल्प पर क्लिक करें। अपना वोट हटाने के लिए फिर से क्लिक करें। आप “कोई नहीं” या “सभी” विकल्पों के लिए वोट कर सकते हैं।
पोल में कोई विकल्प जोड़ें
पोल में हिस्सा लेने वाला कोई भी व्यक्ति इसमें विकल्प जोड़ सकता है।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप खोलें, जिसमें पोल मौजूद है।
विकल्प जोड़ें पर क्लिक करें, फिर अन्य विकल्प दर्ज करें।
पोल में विकल्प जोड़ने के लिए रिटर्न दबाएँ।
नोट : विकल्प वोट के बिना जोड़े जाते हैं। अपने जोड़े किसी भी विकल्प के लिए वोट करना चाहते हैं, तो क्लिक करें।
पोल के परिणाम जाँचें
आप देख सकते हैं कि लोगों ने कैसे वोट किया या किसने अभी तक वोट नहीं किया है।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप खोलें, जिसमें पोल मौजूद है।
पोल पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर पोल विवरण पर क्लिक करें।