इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर संदेश में किसी व्यक्ति के स्थान का अनुरोध करें या देखें
जब कोई व्यक्ति आपसे अपना स्थान शेयर करता है, तो आप उसे संदेश में नक़्शे पर देख सकते हैं। आप यह किसी व्यक्ति ने उनका स्थान आपसे शेयर करने के लिए भी कह सकते हैं।
नोट : स्थान शेयर करने के लिए आपको और दूसरे व्यक्ति को अपने Apple खाते से साइन इन करना होगा।
किसी व्यक्ति का स्थान देखें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप चुनें, फिर वार्तालाप के शीर्ष पर व्यक्ति के आइकॉन पर क्लिक करें।
जब कोई व्यक्ति अपना स्थान शेयर करता है, तब एक नक़्शा दिखाई देता है। नक़्शा बढ़ा करने के लिए इस पर क्लिक करें।
किसी से उसका स्थान पूछें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप चुनें।
शीर्ष पर संपर्क या समूह आइकॉन पर क्लिक करें, फिर स्थान अनुरोध करें पर क्लिक करें।
विकल्प के रूप में संदेश दर्ज करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
व्यक्ति के पास उसका स्थान शेयर करने के लिए पूछते हुए अनुरोध भेजा जाता है।