Mac पर Messages for Business के ज़रिए चैट करें
आप ख़ास व्यवसायों को संदेश भेज सकते हैं। Messages for Business की मदद से आप प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं, समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, ख़रीदारी के लिए सलाह ले सकते हैं, Apple Pay से ख़रीदारी के साथ ही और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
नोट : आप Messages for Business का इस्तेमाल करके जो संदेश भेजते हैं, वे गहरे धूसर टेक्स्ट बबल में दिखाई देते हैं, ताकि वे iMessage संदेश (नीले टेक्स्ट बबल में) और SMS, MMS या RCS टेक्स्ट संदेश (हरे टेक्स्ट बबल में) से अलग दिखाए जाएँ।
आपके द्वारा किसी समूह या व्यवसाय को भेजे गए संदेशों में वही अटैचमेंट और प्रभाव शामिल किए जा सकते हैं जो आप किसी एकल व्यक्ति को भेज सकते हैं : Tapback, तस्वीरें और वीडियो, स्टिकर, GIF इमेज, Memoji, ऑडियो संदेश, प्रभाव, ऐनिमेशन आदि।
अपने Mac पर, वह व्यवसाय खोजें जिससे आप नक़्शे या उस व्यवसाय से मिला ईमेल खोल कर चैट करना चाहते हैं।
नक़्शा में स्थान ढूँढें देखें।
वार्तालाप शुरू करने के लिए जगह के कार्ड में पर क्लिक करें या ईमेल के लिंक पर क्लिक करें।
यदि आपने पहली बार इस व्यवसाय को संदेश भेजा है, तो नया वार्तालाप बनाया जाता है। अन्यथा, आप अपना वार्तालाप जारी रख सकते हैं।
अपने संदेश को विंडो के नीचे स्थित फील्ड में दर्ज करें, फिर “वापस जाएँ” दबाएँ। आप एक ही प्रकार के कॉन्टेंट इसमें शामिल कर सकते हैं, जैसा कि आप अलग-अलग व्यक्तियों या समूहों को संदेश भेजते समय करते हैं।
Messages for Business वार्तालाप के दौरान, आपको किसी सूची में से जवाब चुनने की ज़रूरत होगी (उदाहरण के लिए, किसी अपॉइंटमेंट के लिए समय चुनना या उत्पादों के विकल्पों की सूची में से चुनना)।
किसी व्यवसाय से संदेश नहीं पाना चाहते हैं, तो वार्तालाप डिलीट करें। वैकल्पिक रूप से, आप सूचनाएँ बंद कर सकते हैं।
Apple Messages for Business और गोपनीयता देखें।
यदि आप वार्तालाप को अधिक संगठित रखने के लिए इनलाइन जवाब देना चाहते हैं, तो किसी संदेश को इनलाइन जवाब दें देखें। संदेश को फ़ॉरवर्ड करने के लिए, संदेश या अटैचमेंट फ़ॉरवर्ड करें। यदि आपको लगता है कि आपने अपने संदेश में ग़लती की है, तो संदेश को अप्रेषित या संपादित करें देखें।