
Mac पर संदेश में तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो और नोट्स देखें
जब आप संदेश में वार्तालाप करते हैं, तो आप तस्वीरों (इनमें Live Photos भी शामिल हैं), वीडियो, ऑडियो संदेश और शेयर किए गए नोट्स जैसे आइटम भेज और पा सकते हैं। आप इन आइटमों को वार्तालाप में ही या विवरण दृश्य में देख सकते हैं।
संदेश में आइटम ऐसे भेजे जाएँ यह जानने के लिए, संदेश भेजें देखें।
नुस्ख़ा : अपनी विंडो में इसे खोलने के लिए साइडबार में वार्तालाप को डबल-क्लिक करें।
तस्वीरों और वीडियो को शेयर करें
जब आपको दो या तीन तस्वीरें दिखाई देती हैं, तो वे एक तस्वीर कोलाज के रूप में दिखाई देती हैं। जब आपको चार या उससे ज़्यादा तस्वीरें दिखाई देती हैं, तो वे एक फ़ोटो स्टैक के रूप में दिखाई देती हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप
में, कोई वार्तालाप चुनें।
निम्नलिखत में से कोई एक करें:
तस्वीरों और वीडियो को वार्तालाप में देखें : फ़ोटो देखें, वीडियो चलाएँ, या क्विक लुक विंडो में फ़ाइल खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें।
नोट : Live Photos में शीर्ष-बाएँ कोने पर एक Live Photos बटन
होता है।
तस्वीरों और वीडियो को विवरण दृश्य में देखें : वार्तालाप के शीर्ष-दाएँ किनारे में विवरण बटन
पर क्लिक करें, फ़ोटो पर स्क्रॉल करें, फिर फ़ाइल को खोलने के लिए इस पर डबल-क्लिक करें। फ़ाइल, “झलक देखें” विंडो में दिखाई देती है, जहाँ फिर आप इसे इसके ऐप में खोल सकते हैं। जैसे कि, फ़ोटो के साथ वीडियो के लिए “खोलें” पर क्लिक करें।
नोट : आप विवरण दृश्य में किसी वीडियो को नहीं देख सकते या किसी लाइव तस्वीर को चला नहीं सकते। इसके बदले, या तो इसे वार्तालाप में खोलें या कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “तस्वीर लाइब्रेरी में जोड़ें” चुनें।
किसी तस्वीर या वीडियो को विवरण दृश्य में देखने के दौरान, आप उसे दूसरे दस्तावेज में या डेस्कटॉप पर ड्रैग कर सकते हैं।
आइटम को फ़ोटो स्टैक में देखें : यदि आपके पास ट्रैकपैड या Magic Mouse है, तो आप प्रत्येक तस्वीर को खोले बिना देखने के लिए स्टैक पर दो अंगुलियों से बाएँ या दाएँ स्वाइप करें। स्टैक में मौजूद तस्वीर को खोलने के लिए इस पर कंट्रोल-क्लिक करें, टैपबैक आदि जोड़ें।
नुस्ख़ा : किसी ग्रिड में प्रत्येक व्यक्तिगत तस्वीर देखने के लिए, स्टैक पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर ग्रिड दिखाएँ चुनें। वार्तालाप पर वापस आने के लिए
पर क्लिक करें।
तस्वीरों और वीडियो को वार्तालाप में सहेजें : तस्वीर, फ़ोटो स्टैक या वीडियो के आगे मौजूद तस्वीर सहेजें बटन
पर क्लिक करें, ताकि उन्हें तस्वीर लाइब्रेरी में सहेजा जा सके।
“झलक देखें” विंडो के बारे में अधिक जानकारी के लिए ”झलक देखें” की मदद से फ़ाइल देखें और संपादित करें देखें।
नोट : तस्वीरों को भेजने या प्राप्त करने से पहले संदेश ऐप आपके बच्चे के डिवाइस पर तस्वीरों में मौजूद नग्नता का पता लगा सकता है और आपके बच्चे को परिस्थिति को सँभालने के लिए संसाधन प्रदान कर सकता है (macOS 12.1 या बाद का संस्करण, iOS 15.2 या बाद का संस्करण या iPadOS 15.2 या बाद का संस्करण; सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं)। इस फ़ीचर के परिणाम के तौर पर Apple को तस्वीरों का ऐक्सेस नहीं मिलता है। अधिक जानकारी के लिए, स्क्रीन टाइम में संदेशों के लिए संपर्क सुरक्षा को चालू या बंद करें देखें।
ऑडियो संदेश सुनें
किसी वार्तालाप में ऑडियो संदेश अपने सूचीबद्ध रिकॉर्ड की हुई अवधि के साथ प्रदर्शित होते हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप
में, कोई वार्तालाप चुनें।
संदेश में चलाएँ बटन
पर क्लिक करें।
संदेश आपके वार्तालाप से आपके द्वारा चलाए जाने के दो मिनट बाद ही हटा दिया गया है। इसे वार्तालाप में सहेजने के लिए, “रखें” पर क्लिक करें।
साझा नोट्स देखें
यदि कोई व्यक्ति आपको नोट्स ऐप से नोट शेयर करता है, तो नोट्स के लिए एक लिंक के साथ आपको एक संदेश दिखाई देगा। नोट और फ़ोल्डर शेयर करें देखें।
अपने Mac पर संदेश ऐप
में, कोई वार्तालाप चुनें।
शेयर किए गए नोट वाले संदेश को ढूँढें, फिर नोट पर क्लिक करें।
नोट नोट्स ऐप में खुलता है। शेयर किए आइकॉन नोट की सूची में नोट के आगे प्रदर्शित होता है।
नुस्ख़ा : किसी संदेश को भेजने का समय देखने के लिए वार्तालाप ट्रांसक्रिप्ट में इस पर कंट्रोल-क्लिक करें और “समय दिखाएँ” चुनें। यदि आपके पास ट्रैकपैड या Magic Mouse है, तो आप संदेश में दो उँगलियों से बाएँ स्वाइप भी कर सकते हैं।