
Mac पर नक़्शा में कस्टम वॉक या हाइक बनाएँ
आप हाइकिंग, एक्सरसाइज़ या शहर की सैर के लिए पैदल मार्ग कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आप जोड़े गए अन्य नोट्स के साथ — रूट को भी सहेज सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें।

अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।साइडबार में मार्ग पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो
पर क्लिक करें।मार्ग कार्ड के निचले किनारे के निकट
पर क्लिक करें।नक़्शे पर आरंभिक बिंदु चुनने के लिए, किसी भी सड़क, पथ, पगडंडी या अन्य स्थान पर क्लिक करें जहाँ चलकर पहुँचा जा सकता है।
अपने मार्ग के साथ अन्य पॉइंट पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
आरंभिक और मंज़िल बिंदुओं को स्विच करें :
पर क्लिक करें।बाहर निकलने और वापस जाने का मार्ग बनाएँ :
पर क्लिक करें।ऐसा मार्ग चुनें, जो आरंभ के स्थान पर लौटने का सबसे छोटा बिंदु दिखाता है :
पर क्लिक करें।
“मार्ग सहेजें” पर क्लिक करें, मार्ग का नाम रखें या नोट्स जोड़ें (वैकल्पिक), फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
अपनी सहेजी गई पैदल यात्रा या हाइक देखने के लिए, साइडबार में मार्ग पर क्लिक करें।