Mac पर ऑनस्क्रीन क्या है यह देखना आसान बनाने के लिए प्रदर्शन रंग बदलें।
यह देखना आसान बनाने के लिए कि आपके Mac की स्क्रीन पर क्या है, आप डिस्प्ले रंगों को उल्टा कर दें, पारदर्शी आइटम को ठोस बना दें और कलर फ़िल्टर के साथ डिस्प्ले रंगों को संशोधित करें।
रंग इंवर्ट करें
टेक्स्ट को पढ़ना आसान बनाने के लिए आप डिस्प्ले के रंगों को उल्टा कर सकते हैं। यह उन ऐप्स और वेबसाइटों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हो सकता है जो गहरे मोड का समर्थन नहीं करते हैं। अपने Mac पर गहरे मोड का उपयोग करने के लिए हल्क या गहरे प्रकटन का उपयोग करें देखें।
Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर कीबोर्ड पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“इनवर्ट रंग” चालू करें
नोट : अगर आप नाइट शिफ़्ट या रंग फ़िल्टर (ग्रेस्केल को छोड़कर), "इनवर्ट रंग” ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है।
रंग बदलने के लिए एक मोड चुनें :
स्मार्ट : इमेज को छोड़कर हर जगह रंग उल्टा करें।
क्लासिक: हर जगह रंग उल्टा करें।
पारदर्शी आइटम को सॉलिड बनाओ
डेस्कटॉप की कुछ विंडो और क्षेत्र, जैसे Dock और मेनू बार, डिफ़ॉल्ट रूप से पारदर्शी दिखाई देते हैं। आप इन पारदर्शी क्षेत्रों को एक सॉलिड ग्रे में बदल सकते हैं ताकि उन्हें बैकग्राउंड से अलग करना आसान हो सके।
Apple मेनू >सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर कीबोर्ड पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“पारदर्शिता कम करें” चालू करें।
रंग विभेदित करें या टोन कम करें
आप संपूर्ण स्क्रीन को ग्रेस्केल में देखने के लिए फ़िल्टर लागू कर सकते हैं, कलर विज़न की कमियों के लिए रंगों को ऐडजस्ट कर सकते हैं या स्क्रीन को अपनी पसंद का रंग टिंट कर सकते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर डिस्प्ले पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
रंग फ़िल्टर पर जाएँ, फिर “रंग फ़िल्टर” चालू करें।
पेंसिल दर्शाती हैं कि फ़िल्टर रंगों की एक रेंज को कैसे प्रभावित करता है।
नोट : अगर आप नाइट शिफ़्ट या invert colors, कलर फ़िल्टर अपने आप बंद हो जाते हैं (ग्रेस्केल को छोड़कर)।
“फ़िल्टर प्रकार” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर फ़िल्टर चुनें।
अधिकांश फ़िल्टर के लिए, आप इंटेंसिटी स्लाइडर को ड्रैग करके इंटेंसिटी को ऐडजस्ट कर सकते हैं।
यदि आप रंग टिंट चुनते हैं, तो टिंट का रंग चुनने के लिए रंग वेल पर क्लिक करें।
नोट : रंग फिल्टर इमेज और वीडियो का रूप बदल सकते हैं।
ऐक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट पैनल का उपयोग करके “रंगों को इंवर्ट करें” या “रंग फ़िल्टर” को तेज़ी से चालू या बंद करने के लिए ऑप्शन-कमांड-F5 दबाएँ (या अपने Mac या Magic Keyboard में Touch ID होने पर Touch ID को तेज़ी से तीन बार दबाएँ)।
रंग फिल्टर इमेज और वीडियो का डिस्प्ले बदल सकते हैं। नाइट शिफ़्ट उपयोग करें देखें।