![](https://help.apple.com/assets/672169FE0B40C2A2650AE956/67216A0FCD88DAA9B10F4A8E/hi_IN/368fb988dadf709fbd25fe7061e2d1d7.png)
iCloud.com पर नोट्स में तालिकाएँ जोड़ें या संपादित करें
आप नोट्स में तालिकाएँ जोड़ सकते हैं और तालिकाएँ संपादित कर सकते हैं।
कोई तालिका बनाएँ
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
कोई नोट चुनें।
आप जहाँ तालिका जोड़ना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करें।
दो पंक्तियों और दो कॉलम वाली एक रिक्त तालिका आपके नोट में जोड़ दी जाती है।
निम्न में से कोई भी कार्य करें :
किसी सेल में टाइप करें : सेल पर क्लिक करें, फिर टाइप करना शुरू करें।
तालिका में ही ले जाएँ : तालिका के सेलों पर जाने के लिए टैब दबाएँ या तीर कुंजियों का उपयोग करें।
सेल के कॉन्टेंट को डिलीट करें : सेल में दिए गए टेक्स्ट का चयन करें, फिर “Delete” कुंजी दबाएँ।
पंक्तियों और स्तंभों को जोड़ें या डिलीट करें
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
तालिका वाला कोई नोट चुनें।
आप जिस पंक्ति या स्तंभ में काम करना चाहते हैं, उसमें सेल पर क्लिक करें।
पंक्ति को चुनने के लिए पंक्ति की बाईं ओर दिए गए
पर क्लिक करें या स्तंभ को चुनने के लिए स्तंभ के ऊपर दिए गए
पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
जब आप तालिका के अंतिम सेल में होते हैं, तब आप टैब, रिटर्न या एंटर दबाकर तालिका के निचले भाग पर नई पंक्ति जोड़ भी सकते हैं।