
Google Workspace के यूज़र खातों को Apple School Manager में सिंक करें
जब किसी यूज़र खाते को से Apple School Manager में सिंक किया जाता है, तो डिफ़ॉल्ट भूमिका 'विद्यार्थी' होती है। सिंक पूरा होने के बाद, आगे दी गई यूज़र खाता विशेषताओं को संपादित किया जा सकता है:
भूमिकाएँ
ग्रेड स्तर
विद्यार्थी सूचना प्रणाली (SIS) यूज़र नाम
ये विशेषताएँ Apple School Manager में यूज़र खाते के साथ संग्रहीत की जाती हैं और उन्हें Google Workspace, Microsoft Entra ID या आपके IdP में वापस नहीं लिखा जाता है।
जब तक आप सिंक करना बंद नहीं करते हैं, तब तक सिंक किए गए खाते की जानकारी केवल-पढ़ने के लिए जोड़ी जाती है। उस समय, खाते मैन्युअल खाते बन जाते हैं और इन खातों की विशेषताएँ (जैसे कि यूज़र नेम) संपादित की जा सकती हैं।
नोट : शुरुआती सिंक इसके बाद के साइकल की तुलना में कार्य करने में ज़्यादा समय लेता है। यह जानने के लिए Google Workspace दस्तावेज़ देखें कि यूज़र्स कितनी बार सिंक किए जाते हैं।
“Google Workspace सिंक करें” को चालू करें
महत्वपूर्ण : डायरेक्ट्री सिंकिंग कॉन्फ़िगर करने से पहले आगे दी गई चीज़ों की समीक्षा करें।
Apple School Manager
में, उस यूज़र के साथ साइन इन करें, जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, 'प्राथमिकताएँ'
चुनें, फिर प्रबंधित Apple खाते
चुनें।
”डायरेक्ट्री सिंक” के अंतर्गत ”Google Workspace सिंक करें” को चालू करें।