
Apple School Manager में Apple Configurator का उपयोग करके में डिवाइस जोड़ना
आप Apple Configurator का इस्तेमाल करके Apple School Manager में मैन्युअल रूप से निम्न डिवाइसों को जोड़ सकते हैं, भले ही वे डिवाइस सीधे Apple से, किसी अधिकृत Apple पुनर्विक्रेता से या किसी अधिकृत सेल्युलर कैरियर से नहीं ख़रीदे गए हों।
iPhone, iPad और Apple TV डिवाइस (केवल ईथरनेट वाले मॉडल), जो Mac के लिए Apple Configurator का उपयोग करते हैं।
Apple सिलिकॉन या Apple T2 सिक्योरिटी चिप वाले iPhone, iPad और Mac कंप्यूटर (macOS 12.0.1 या इसके बाद के संस्करण वाले), जो iPhone के लिए Apple Configurator का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऐप | iPhone | iPad | Mac | Apple TV (केवल ईथरनेट वाले मॉडल) | |||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
iPhone के लिए Apple Configurator | (iOS 16 या इसके बाद के संस्करण) | (iPadOS 16.1 या बाद का संस्करण) | (macOS 12.0.1 या बाद का संस्करण) | ![]() | |||||||
Mac के लिए Apple Configurator | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() |
आपके द्वारा डिवाइस सेटअप करने के बाद, वे अनिवार्य निगरानी और डिवाइस प्रबंधन सेवा नामांकन के साथ Apple School Manager में पहले से मौजूद किसी भी अन्य डिवाइस की तरह व्यवहार करते हैं। इसके बाद आप डिवाइस को बंद कर सकते हैं और इसे तब तक स्टोर कर सकते हैं जब तक आपको इसकी आवश्यकता न हो या आप इसे यूज़र को न भेज दें। जब आप किसी यूज़र को डिवाइस देते हैं, तो उनके पास Apple School Manager, निगरानी और डिवाइस प्रबंधन सेवा से डिवाइस को रिलीज़ करने के लिए 30-दिन का प्रोविज़नल पीरियड होता है। यह 30-दिन का प्रोविज़नल पीरियड, डिवाइस को सफलतापूर्वक असाइन और नामांकित करने के बाद शुरू होता है :
Apple School Manager से लिंक की गई बाहरी डिवाइस प्रबंधन सेवा।
Mac के लिए Apple कॉन्फ़िगरेटर के साथ अलग-अलग डिवाइस को मैन्युअल रूप से जोड़ें
Apple Configurator में Apple School Manager में iPhone, iPad और Apple TV डिवाइस जोड़ने के दो तरीके हैं:
“सक्रिय करें और नामांकन को पूरा करें” विकल्प को चुनें : यदि आपके पास कोई ऐसा डिवाइस है जिसे आपकी डिवाइस प्रबंधन सेवा पहले से प्रबंधित करती है और जिसका रिकॉर्ड उसके पास है, तो इस विकल्प को चुनें। इसमें सभी सेटअप सहायक चरणों का प्रबंधन शामिल हो सकता है ताकि यूज़र को उपयोग किए जाने के लिए तैयार डिवाइस मिल सके।
“सक्रिय करें और नामांकन को पूरा करें” विकल्प को न चुनें : आपके पास एक नया या मौजूदा डिवाइस है जिसे डिवाइस प्रबंधन सेवा में नामांकन करने के लिए खास यूज़र प्रमाणीकरण की ज़रूरत है। डिवाइस को “सेटअप सहायक” पर दिया जाता है और यूज़र नामांकन पूरा करता है।
iPhone के लिए Apple Configurator का इस्तेमाल करके iPhone, iPad या Mac मैन्युअल रूप से जोड़ें
iPhone, iPad या Mac को Apple School Manager में जोड़ने के लिए, iPhone के लिए Apple Configurator यूज़र गाइड देखें।
Mac के लिए Apple Configurator का इस्तेमाल करके iPhone, iPad या Apple TV को मैन्युअल रूप से जोड़ें
यदि वह डिवाइस उपयोग में है, तो iCloud से साइन आउट करें, डिवाइस को मिटाने से पहले Find My को बंद करें, और प्रोसेस पूरी होने के दौरान डिवाइस को प्लग इन करके छोड़ दें।
नोट : Apple TV में ईथरनेट को मैन्युअल रूप से जोड़ना आवश्यक होता है।
Mac के लिए Apple कॉन्फ़िगरेटर में , ऐसे एक या इससे अधिक डिवाइस चुनें जिन्हें आप तैयार करना या जिनके Blueprints चाहते हैं, फिर आगे दिया गया कोई एक कार्य करें:
टूलबार में 'तैयारी करें’ पर क्लिक करें।
कार्रवाइयाँ > तैयारी करें चुनें।
चयनित डिवाइस या Blueprints पर Control-click करें, फिर 'तैयारी करें’ चुनें।
Prepare Assistant दिखाई देने लगता है।
मैन्युअल कॉन्फ़िगरेशन चुनें, फिर Apple School Manager या Apple Business Manager में डिवाइस जोड़ें।
“सक्रिय करें और नामांकन को पूरा करें” को चयन से हटाएँ, “अगला” पर क्लिक करें, फिर डिवाइस प्रबंधन सेवा से “नई सेवा” को चुनें और “अगला” पर क्लिक करें।
नाम फ़ील्ड में “Apple School Manager” या “Apple Business Manager” दर्ज करें और डिवाइस प्रबंधन सेवा के URL में कोई बदलाव न करें, इसके बाद “अगला” क्लिक करें।
URL सत्यापित नहीं होगा।
'अगला' पर क्लिक करें, कोई प्रमाणपत्र न जोड़ें, फिर 'अगला' पर क्लिक करें।
निम्न में से एक क्रिया करें :
अपना संगठन चुनें
'नया संगठन' चुनें।
'अगला' पर क्लिक करें, प्रशासक, साइट प्रबंधक (केवल Apple School Manager) या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की भूमिका वाले किसी यूज़र का प्रबंधित Apple खाता दर्ज करें, फिर 'अगला' पर क्लिक करें।
साइन इन पूर्ण करने के लिए 'जारी रखें’ पर क्लिक करें, फिर 'एक नई सुपरविज़न पहचान जनरेट करें’ चुनें।
सेटअप सहायक में यह चुनें कि आप कौन से सेटअप सहायक फलकों को छोड़ना चाहते हैं, फिर 'अगला’ पर क्लिक करें।
कोई Wi-Fi कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल चुनें, फिर 'अगला' चुनें।
कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल बनाने का तरीका जानने के लिए, Mac के लिए Apple कॉन्फ़िगरेटर उपयोगकर्ता गाइड में कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल बनाएँ और संपादित करें पर देखें।
अपने macOS प्रशासक उपयोगकर्ता नाम का उपयोग करके प्रमाणित करें, फिर 'सेटिंग्ज़ अपडेट करें’ पर क्लिक करें।
यदि संकेत मिलता है, तो डिवाइस को अनलॉक करें।
यदि संकेत मिलता है कि डिवाइस पहले ही सेटअप हो चुका है और उसे मिटाया जाना चाहिए, तो जारी रखने के लिए “मिटाएँ” पर क्लिक करें।
इसके बाद डिवाइस को 'सेटअप सहायक' पर छोड़ दिया जाता है, और यूज़र नामांकन पूर्ण करता है।
महत्वपूर्ण : अगर आप मैन्युअल रूप से जोड़े गए डिवाइसे के साथ स्वचालित डिवाइस नामांकन का उपयोग करना चाहते हैं, तो तो Apple School Manager में डिवाइस प्रबंधन सेवा को असाइन करने के बाद डिवाइस पर “सेटअप सहायक” के साथ आगे न बढ़ें। डिवाइस असाइन, फिर से असाइन या अनअसाइन करें देखें।
Apple कॉन्फ़िगरेटर के साथ जोड़े गए डिवाइस को मैन्युअल रूप से डिवाइस प्रबंधन सेवा में असाइन करें
Apple कॉन्फ़िगरेटर के साथ डिवाइस जोड़ने के बाद, यह Apple School Manager में डिवाइस सेक्शन में “Apple कॉन्फ़िगरेटर” नाम के समूह में दिखाई देता है। इसके बाद आप डिवाइस को अपनी किसी डिवाइस प्रबंधन सेवा को असाइन कर सकते हैं। डिवाइस को आपकी सेवा में असाइन करने के बाद, वह Apple कॉन्फ़िगरेटर की किसी भी सेटिंग्ज़ का उपयोग नहीं करता।
महत्वपूर्ण : इन नए जोड़े गए डिवाइस के दिखने से पहले आपको अपने डिवाइस प्रबंधन सेवा में डिवाइस की सूची को रीफ़्रेश करने की आवश्यकता हो सकती है।
Apple School Manager
में, उस यूज़र के साथ साइन करने जिसकी भूमिका प्रशासक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की है।
साइडबार में, डिवाइस
चुनें, फिर 'फ़िल्टर' चुनें।
'सोर्स' चुनें, फिर 'मैन्युअल रूप से जोड़ा गया' और Apple Configurator चुनें और फिर 'खोजें' चुनें।
एक या उससे ज़्यादा डिवाइस चुनें, फिर “अधिक”
को चुनें।
“सेवा पर असाइन करें” चुनें, फिर उस डिवाइस प्रबंधन सेवा चुनें जिस पर आप डिवाइस को असाइन या फिर से असाइन करें करना चाहते हैं।
'जारी रखें' चुनें।
डायलॉग को ध्यान से पढ़ें, फिर 'जारी रखें' चुनें।
एक नई ऐक्टिविटी चुने गए डिवाइस प्रबंधन सेवा के लिए असाइन, फिर से असाइन या अन-असाइन किए गए डिवाइसों की सूची जनरेट करती है। आप ऐक्टिविटी के पूरा होने की प्रतीक्षा कर सकते हैं, ऐक्टिविटी देख सकते हैं या फिर विंडो बंद करने के लिए “बंद करें” चुन सकते हैं।
जब Apple कॉन्फ़िगरेटर का उपयोग करके नामांकन प्रोफ़ाइल निकाल दी जाती है
iOS 14 और iPadOS 14 या उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस पर, जब आप Apple School Manager में डिवाइस नामांकित करने के लिए Mac के लिए Apple कॉन्फ़िगरेटर का उपयोग करते हैं और फिर डिवाइस से डिवाइस प्रबंधन सेवा नामांकन प्रोफ़ाइल हटाते हैं, तो डिवाइस फ़ैक्टरी सेटिंग्ज़ पर रीसेट हो जाता है और Apple School Manager से ऑटोमैटिकली रिलीज़ हो जाता है।