
Apple School Manager में डोमेन लॉक करें
किसी डोमेन के लॉक होने पर, सत्यापित डोमेन के इस्तेमाल से सिर्फ़ प्रबंधित Apple खाते बनाए जा सकते हैं। इस डोमेन पर और लॉक को लगाए रखने से पहले बनाए गए मौजूदा Apple खातों पर व्यक्तिगत Apple खाते तब तक नहीं बनाए जा सकते, जब तक कि डोमेन कैप्चर को शुरू नहीं किया जाता। इस विकल्प से यह सुनिश्चित करने में सहायता मिलती है कि आगे से, डोमेन का इस्तेमाल करने वाले सभी खाते संगठन के स्वामित्व के हों।
महत्वपूर्ण : किसी डोमेन को लॉक करने से कोई भी व्यक्ति उस डोमेन का इस्तेमाल करके व्यक्तिगत Apple खाता नहीं बना सकता और उसे तब तक बंद नही किया जा सकता जब तक कि डोमेन को हटाया नहीं जाता।
डोमेन लॉक करना
Apple School Manager
में, उस यूज़र के साथ साइन इन करें, जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, 'प्राथमिकताएँ'
चुनें, फिर प्रबंधित Apple खाते
चुनें।
डोमेन सेक्शन में, वह डोमेन चुनें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं, प्रबंधित करें चुनें, फिर डोमेन लॉक करें।
इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें, डोमेन को अनलॉक करने का एकमात्र तरीका उसे Apple School Manager से निकालना है।
महत्वपूर्ण : डोमेन को हमेशा के लिए लॉक करने से कोई भी व्यक्ति उस डोमेन का इस्तेमाल करके Apple खाता नहीं बना सकेगा।
डोमेन लॉक करें चुनें।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
अगर आप डोमेन कैप्चर की प्रक्रिया या फ़ेडरेट करने की प्रक्रिया बाद में कभी शुरू करना चाहते हैं, तो विंडो को बंद कर दें।
डोमेन फ़ेडरेट करें।
डोमेन कैप्चर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए डोमेन कैप्चर के साथ शुरू करें चुनें। डोमेन कैप्चर करें देखें।
अगर आपने इस डोमेन को लॉक किया है, तो डोमेन को हटाना देखें।