
Apple School Manager में यूज़र पासवर्ड बनाना या रीसेट करना
जब Apple School Manager में नए यूज़र खाते इंपोर्ट किए जाते हैं या बनाए जाते हैं, तब आपको उन्हें अस्थायी पासवर्ड बताना चाहिए। जब यूज़र पहली बार साइन इन करते हैं, तब उन्हें अपने प्रबंधित Apple खाते के लिए, नया पासवर्ड बनाना चाहिए।
अस्थायी पासवर्ड
इंपोर्ट किए गए या मैन्युअल तरीक़े से बनाए गए खातों के लिए Apple School Manager अस्थायी पासवर्ड बनाता है। ये पासवर्ड 90 दिनों के लिए मान्य रहते हैं और यूज़र इनका उपयोग करके अपने प्रबंधित Apple खाते में साइन-इन कर सकते हैं। हालाँकि, साइन-इन करने के बाद यूज़र के लिए अपना पासवर्ड बदलना ज़रूरी होता है। किसी खाते का अस्थायी पासवर्ड बदले जाने के बाद Apple School Manager कभी भी खाते का पासवर्ड नहीं दिखाता है।
प्रशासक की भूमिका वाले किसी भी यूज़र, प्रबंधक, स्टाफ़ या प्रशिक्षक को साइन-इन के लिए हमेशा उस व्यक्ति के प्रबंधित Apple खाता पासवर्ड और छह-अंकीय सत्यापन कोड की आवश्यकता होती है।
विद्यार्थी की भूमिका के लिए असाइन किए गए खातों के लिए :
विद्यार्थी, Apple School Manager में सूचीबद्ध डिवाइस पर अपने प्रबंधित Apple खाते और पासवर्ड से साइन इन कर सकते हैं।
विद्यार्थी, Apple School Manager में सूचीबद्ध नहीं किए गए डिवाइस पर अपने प्रबंधित Apple खाते और पासवर्ड तथा छह अंकों वाले सत्यापन कोड से साइन इन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए इस सत्यापन कोड की समय सीमा एक वर्ष के बाद समाप्त हो जाती है।
यूज़र्स को सत्यापन कोड भेजने का तरीक़ा सीखें।
महत्वपूर्ण : यदि किसी Apple डिवाइस का सीरियल नंबर Apple School Manager में दिखता है, तो इस डिवाइस का प्रमाणीकरण उस डिवाइस से अलग तरीक़े से किया जाता है जिसका सीरियल नंबर नहीं दिखता।
वे भूमिकाएँ जो पासवर्ड रीसेट कर सकती हैं
इन भूमिकाओं वाले यूज़र पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं :
प्रशासक : यह अन्य सभी यूज़र के लिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं, फिर चाहे उनकी भूमिका कोई भी हो।
साइट प्रबंधक : यह प्रशासक की भूमिका वाले यूज़र के अलावा अन्य सभी यूज़र के लिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
लोग प्रबंधक : यह प्रशासक की भूमिका वाले यूज़र के अलावा अन्य सभी यूज़र के लिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
प्रबंधक : यह प्रबंधक, स्टाफ़, प्रशिक्षक और विद्यार्थी की भूमिका वाले यूज़र के लिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
प्रशिक्षक : यह विद्यार्थी की भूमिका वाले यूज़र के लिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
किसी यूज़र के लिए पासवर्ड रीसेट करने पर उन्हें एक नया स्थायी पासवर्ड मिलता है, जिसके बाद उन्हें अपने प्रबंधित Apple खाते के लिए नया पासवर्ड बनाना होता है।
विद्यार्थी के लिए पासवर्ड रीसेट करना
विद्यार्थी दो तरीक़ों से पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं :
वे पहले उपयोग किया गया पासवर्ड उपयोग कर सकते हैं।
वे सामान्य शृंखला, जैसे 12345 का उपयोग कर सकते हैं।
यह विकल्प केवल पासवर्ड रीसेट करते समय ही अनुमत है।
प्रशासक के लिए पासवर्ड रीसेट करना
प्रशासक की भूमिका वाले यूज़र forgot.apple.com का उपयोग करके भी अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। जब कोई यूज़र पासवर्ड को रीसेट करने की प्रक्रिया शुरू करता है, तब ऐसा होता है :
यदि यूज़र एक है, तो वह तुरंत अपना पासवर्ड रीसेट कर सकता है।
यदि प्रशासक की भूमिका वाले यूज़र की संख्या एक से ज़्यादा है, तो हर यूज़र को ईमेल से सूचना दी जाएगी कि प्रशासक की भूमिका वाले अन्य यूज़र ने पासवर्ड रीसेट करने का अनुरोध किया है। वे Apple School Manager में साइन-इन करके उस यूज़र के लिए पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।
अगर 72 घंटों में प्रशासक की भूमिका वाले किसी अन्य यूज़र द्वारा पासवर्ड रीसेट नहीं किया जाता, तो प्रबंधित Apple खाते के सत्यापित ईमेल पते और सत्यापित फ़ोन नंबर पर एक लिंक भेजा जाता है। यह लिंक 7 दिनों तक मान्य रहता है और इसकी मदद से यूज़र —द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण के पूरा होने के बाद— अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
प्रशासक के लिए पासवर्ड रीसेट करने का विशेषाधिकार कॉन्फ़िगर करें
महत्वपूर्ण : पासवर्ड रीसेट करने के विशेषाधिकार के लिए चयन रद्द करने से पहले दूसरा प्रशासक खाता बनाना न भूलें। यदि आप अपना कोई भी प्रशासक खाता ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको पासवर्ड रीसेट करने के लिए AppleCare से संपर्क करके अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए, Apple सहायता लेख Apple School Manager, Apple Business Manager, और Apple बिज़नेस एसेंशियल्स और Pro ऐप्स से जुड़ी सहायता पाने के लिए Apple से संपर्क करें।
Apple School Manager
में, ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक की है।साइडबार में ऐक्सेस प्रबंधन
चुनें, फिर भूमिकाएँ
चुनें।प्रशासक की भूमिका चुनें, “संपादित करें” को चुनें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
पासवर्ड रीसेट करने का विशेषाधिकार हटाने के लिए उसके चेकबॉक्स का चयन रद्द करें, फिर 'सहेजें' चुनें।
पासवर्ड रीसेट करने का विशेषाधिकार जोड़ने के लिए उसका चेकबॉक्स चुनें, फिर 'सहेजें' चुनें।
एकल यूज़र की साइन‑इन जानकारी बनाएँ या पासवर्ड रीसेट करें
Apple School Manager में
ऐसे यूज़र से साइन-इन करें जिसके पास अलग-अलग यूज़र के लिए साइन-इन जानकारी बनाने, पासवर्ड रीसेट करने और सत्यापन कोड जनरेट करने के विशेषाधिकार हैं।साइडबार में “यूज़र”
को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।सूची से यूज़र को चुनें।
निम्न में से एक क्रिया करें :
किसी ऐसे यूज़र की साइन-इन जानकारी बनाने के लिए 'साइन-इन बनाएँ' बटन
चुनें, जिसने अभी तक अपने प्रबंधित Apple खाते में साइन इन नहीं किया है।जो अपना पासवर्ड भूल गए हैं, किसी ऐसे यूज़र का पासवर्ड रीसेट करने के लिए पासवर्ड रीसेट करें बटन
चुनें।
यह चुनें कि आप यूज़र को जानकारी किस तरह भेजना चाहते हैं।
आप PDF और .csv फ़ाइलें डाउनलोड कर सकते हैं या आप चुने गए यूज़र को सत्यापन कोड ईमेल कर सकते हैं।
अपना तरीक़ा चुनें, “जारी रखें” चुनें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
अगर आपने .csv और PDF को चुना है, तो “डाउनलोड करें” चुनें और निम्नलिखित में से चुनें :
1-up PDF
: इस विकल्प से यूज़र के लिए एकल पेज बनाया जाता है।.csv
: यह विकल्प पाँच कॉलम वाली एक .csv फ़ाइल बना देता है, जिसमें : यूज़र का प्रबंधित Apple खाता, उनका नाम, मध्य नाम और उपनाम और उनकी जानकारी होती है।
यदि आपने ईमेल चुना है, तो Apple School Manager यूज़र के खाते के विवरण में सूचीबद्ध ईमेल पते पर जानकारी भेज देता है। यूज़र को उनके प्रबंधित Apple खाते और अस्थायी पासवर्ड के साथ एक ईमेल मिलता है।
एक से अधिक यूज़र्स की साइन‑इन जानकारी बनाएँ या पासवर्ड रीसेट करें
Apple School Manager में
ऐसे यूज़र से साइन-इन करें जिसके पास अलग-अलग यूज़र के लिए साइन-इन जानकारी बनाने, पासवर्ड रीसेट करने और सत्यापन कोड जनरेट करने के विशेषाधिकार हैं।साइडबार में “यूज़र”
को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।सूची से यूज़र को चुनें।
“साइन-इन बनाएँ” के आगे “बनाएँ” चुनें।
आप PDF और .csv फ़ाइलें डाउनलोड कर सकते हैं या आप चुने गए यूज़र्स को सत्यापन कोड ईमेल कर सकते हैं।
अपना तरीक़ा चुनें, “जारी रखें” चुनें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
अगर आपने .csv और PDF को चुना है, तो “डाउनलोड करें” चुनें और निम्नलिखित में से चुनें :
1-up PDF
: इस विकल्प से यूज़र के लिए एकल पेज बनाया जाता है।8-up PDF
: यह विकल्प प्रति पेज 8 यूज़र बनाता है।.csv
: यह विकल्प पाँच कॉलम वाला एक .csv फ़ाइल बनाता है : इसमें यूज़र का “प्रबंधित Apple खाता”, उसका प्रथम नाम, मध्य नाम और उपनाम और उसका अस्थायी पासवर्ड शामिल होता है।
यदि आपने ईमेल चुना है, तो Apple School Manager यूज़र्स के खाते के विवरण में सूचीबद्ध ईमेल पतों पर जानकारी भेज देता है। यूज़र्स को उनके प्रबंधित Apple खाते और अस्थायी पासवर्ड के साथ एक ईमेल मिलता है।