
Apple School Manager में स्थानों में कॉन्टेंट प्रबंधक जोड़ना
Apple School Manager में आपके लिए स्थानों में कॉन्टेंट प्रबंधक की भूमिका जोड़ना आसान है। कॉन्टेंट प्रबंधक, अपने असाइन किए हुए स्थानों में, ऐप्स और किताबों के लाइसेंस ट्रांसफ़र कर सकते हैं और बड़ी मात्रा में खरीदारियाँ प्रबंधित कर सकते हैं, भले ही उन्होंने मूल रूप से कॉन्टेंट न खरीदा हो।
पॉप-अप मेनू से स्थान चुनकर कॉन्टेंट प्रबंधक यह बताते हैं कि वे लाइसेंस को चुने हुए स्थान पर ट्रांसफ़र करना चाहते हैं। यदि उनको अपना स्थान सूची में नहीं दिखता है, तो उनके पास उस स्थान के लिए कॉन्टेंट प्रबंधक की अनुमतियाँ नहीं हैं। उन्हें विंडो में दिखाए गए प्रशासक से संपर्क करना होगा और उस स्थान पर कॉन्टेंट प्रबंधक की अनुमतियों को अपने उस खाते में जोड़ने का अनुरोध करना होगा जिसमें आप ऐप के लाइसेंस प्रबंधित करना चाहते हैं। एक से अधिक स्थानों को ऐक्सेस करने वाले कॉन्टेंट प्रबंधक, फिर लाइसेंस को स्थानों के बीच ले जा सकते हैं।
डिवाइस प्रबंधन सेवा में वर्तमान में असाइन किए गए लाइसेंस अभी भी असाइन किए गए के रूप में सूचीबद्ध हैं और अनुपलब्ध हैं। जब लाइसेंस असाइन नहीं किए जाते हैं, तो वे “ऐप्स और किताबें” में ट्रांसफ़र के लिए उपलब्ध के रूप में दिखाई देते हैं।
प्रशासक की भूमिका वाले सभी यूज़र के पास सभी स्थानों का ऐक्सेस होता है, इसलिए यह सुझाव दिया जाता है कि वे ही सभी स्थानों के लिए एक साथ टोकन रिन्यू करें। इसका एक और कारण है, क्योंकि किसी डिवाइस प्रबंधन सेवाओं को भी शायद प्रशासक ही प्रबंधित करते हैं।