
Apple School Manager में प्रबंधित Apple खाते संपादित करें
कुछ मामलों में, खातों के लिए प्रबंधित Apple खाता बदलना आवश्यक हो सकता है—उदाहरण के लिए, अगर संगठन का डोमेन नाम बदलता है। ऐसे प्रबंधक जिनके पास “प्रबंधित Apple खाते बनाने, संपादित करने और डिलीट करने” के विशेषाधिकार हैं, वे अन्य खातों के प्रबंधित Apple खाते संपादित कर सकते हैं। इससे सभी नए और मौजूदा खातों का प्रबंधित Apple खाता प्रारूप बदल जाता है।
आपके द्वारा प्रबंधित Apple खाता बदले जाने के बाद, सक्रिय यूज़र्स अपने नए प्रबंधित Apple खाते और मौजूदा पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन कर पाएँगे। अगर नए प्रारूप में कोई ऐसा तत्व शामिल है जो उस यूज़र के लिए गुम या खाली है, तो यूज़र का प्रबंधित Apple खाता अपडेट नहीं होगा। अगर नए प्रारूप के परिणामस्वरूप ऐसा प्रबंधित Apple खाता सामने आता है जो पहले से इस्तेमाल में है, तो इसे विशिष्ट बनाने के लिए नए प्रबंधित Apple खाते के आखिर में एक संख्या जोड़ दी जाती है।
प्रबंधित Apple खाता प्रारूप बदलने के दो विकल्प हैं:
सभी स्थानों के लिए प्रबंधित Apple खाता प्रारूप बदलें: इस विकल्प से सभी नए यूज़र्स के लिए प्रारूप बदल जाता है। मौजूदा यूज़र अब भी मूल फ़ॉर्मैट का उपयोग करते हैं।
यूज़र्स के लिए प्रबंधित Apple खाता प्रारूप बदलें: इस विकल्प से सभी नए और मौजूदा यूज़र्स के लिए प्रारूप बदल जाता है।
महत्वपूर्ण : यूज़र्स को उनका प्रबंधित Apple खाता बदले जाने पर सूचित नहीं किया जाता है, इसलिए आपको बदलाव करते ही उन्हें सूचित करना होगा।
वि.सू.प्र या SFTP खातों के लिए प्रबंधित Apple खाता प्रारूप संपादित करना
नोट : अगर फ़ेडरेट प्रमाणीकरण चालू किया गया हो तो यह लागू नहीं होता। वि.सू.प्र/SFTP से जेनरेट किए गए “प्रबंधित Apple खाते”, वि.सू.प्र/SFTP असिस्टेंट में “प्रबंधित Apple खाता” प्रारूप के डोमेन का उपयोग करते हैं। डोमेन फ़ेडरेट होने पर, वह डोमेन मेनू में दिखाई नहीं देता।
Apple School Manager
में, प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र के साथ साइन इन करें।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, प्राथमिकताएँ
चुनें, फिर डायरेक्टरी सिंक
चुनें, फिर SIS/SFTP के आगे “कनेक्ट करें” चुनें।
“खाते और कक्षाएँ बनाएँ” के आगे
चुनें, फिर निम्न में से एक या दोनों काम करें :
प्रबंधित Apple खाता किससे शुरू होगा यह चुनने के लिए, विद्यार्थी पंक्ति में 'सेटिंग्ज़ बदलें' चुनें।
प्रबंधित Apple खाता किससे शुरू होगा, यह चुनने के लिए प्रशिक्षक पंक्ति में 'सेटिंग्ज़ बदलें' चुनें।
आप फ़ील्ड में टेक्स्ट भी दर्ज कर सकते हैं, जैसे कि पीरियड (उदाहरण के लिए eliza.block)।
“सहेजें” चुनें।
एक यूज़र के लिए प्रबंधित Apple खाता प्रारूप संपादित करना
इस कार्य को उन्हीं यूज़र्स के लिए सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है जिन्हें मैन्युअल रूप से बनाया गया था।
Apple School Manager
में उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “यूज़र”
को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र को चुनें।
संपादित करें बटन
चुनें, फिर प्रबंधित Apple खाता संपादित करें।
आप फ़ील्ड में टेक्स्ट भी दर्ज कर सकते हैं, जैसे कि पीरियड (उदाहरण के लिए eliza.block)।
सूची में से कोई डोमेन चुनें, फिर 'सहेजें' चुनें।
एकाधिक यूज़र्स के लिए प्रबंधित Apple खाता प्रारूप संपादित करना
इस कार्य को उन्हीं यूज़र्स के लिए सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है जिन्हें मैन्युअल रूप से बनाया गया था।
Apple School Manager
में, उस यूज़र के साथ साइन इन करें, जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “यूज़र”
को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र को चुनें।
प्रबंधित Apple खाता
चुनकर यह चुनें कि प्रबंधित Apple खाता किससे शुरू होगा।
आप फ़ील्ड में टेक्स्ट भी दर्ज कर सकते हैं, जैसे कि पीरियड (उदाहरण के लिए eliza.block)।
सूची में से कोई डोमेन चुनें, फिर 'जारी रखें' चुनें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
इस ऐक्टिविटी को देखने के लिए “ऐक्टिविटी” चुनें।
“पूर्ण” चुनें।