
Apple School Manager में “स्कूलवर्क” से यूज़र अनुरोधों को प्रबंधित करें
“स्कूलवर्क” के प्रशिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए प्रबंधित Apple खातों का अनुरोध कर सकते हैं, ताकि उनके विद्यार्थी स्कूलवर्क ऐप का उपयोग कर सकें। जब आप कोई अनुरोध स्वीकार करते हैं, तो अनुरोध में सबमिट किए गए सत्यापित ईमेल पते के आधार पर एक प्रबंधित Apple खाता बनाया जाता है। इसके बाद, प्रशिक्षक को साइन-इन करने से जुड़ी जानकारी भेजी जा सकती है। प्रशिक्षक पहली बार साइन इन करने और अपना पासवर्ड बदलने के बाद ये काम कर सकते हैं :
विद्यार्थियों के लिए कक्षा में भाग लेने के लिए अतिरिक्त “प्रबंधित Apple खाता” बनाने के लिए “स्कूलवर्क” ऐप का उपयोग
Apple School Manager में विद्यार्थि खाते प्रबंधित करें
महत्वपूर्ण : यदि प्रबंधित Apple खाता पहले से मौजूद है, तो अनुरोध के लिए अनुमति नहीं मिलती और अनुरोध किसी अन्य ईमेल पते से दोबारा सबमिट करना होता है। फ़ेडरेट किए गए डोमेन इस फ़ीचर के साथ काम नहीं करेंगे।
लंबित अनुरोधों को अनुमति दें
Apple School Manager
में, ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “खाता अनुरोध” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में लंबित अनुरोधों को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
एक या इससे ज़्यादा अनुरोध चुनें, फिर अनुरोध के बारे में जानकारी की समीक्षा करें।
“अनुमति दें” चुनें। अगर आप पहली बार किसी यूज़र को अनुमति दे रहे हैं, तो डायलॉग पढ़ें, फिर “जारी रखें” चुनें।
फिर आपको नए यूज़र के लिए साइन इन जानकारी बनानी होगी।
महत्वपूर्ण : जब तक नया यूज़र साइन इन करके अपना पासवर्ड नहीं बदलता, तब तक खाता सक्रिय नहीं होता है।
लंबित अनुरोधों को अस्वीकार करें
Apple School Manager
में, ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “खाता अनुरोध” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में लंबित अनुरोधों को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
एक या इससे ज़्यादा अनुरोध चुनें, फिर अनुरोध के बारे में जानकारी की समीक्षा करें।
“अस्वीकार करें” चुनें, डायलॉग की समीक्षा करें, फिर “जारी रखें” चुनें।
हर यूज़र को एक ईमेल भेजा जाता है, जिसमें उन्हें बताया जाता है कि उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है।
अगर ज़रूरी हो, तो “बंद करें” चुनें।