Apple School Manager में एक डोमेन जोड़ें और सत्यापित करें
डोमेन (जिन्हें डोमेन नाम भी कहा जाता है) किसी व्यक्तिगत सदस्य के बजाय ज़्यादा बड़े संगठन को नामित करते हैं। डोमेन के नाम पंजीकृत होते हैं और वैश्विक स्तर पर विशिष्ट होने चाहिए।
नोट : इस दस्तावेज़ के संदर्भ में शब्द डोमेन व्यक्तिगत FQDN (पूरी तरह से योग्य डोमेन नाम) को संदर्भित करता है। इसका मतलब है कि (उदाहरण के लिए) townshipschools.org और accounts.townshipschools.org को दो अलग-अलग डोमेन माना जाता है और उन्हें Apple School Manager में व्यक्तिगत रूप से जोड़ा और प्रबंधित किया जाना चाहिए।
Apple School Manager में साइन अप करने के बाद, आपके पास उस डिवाइस को जोड़ने, फिर सत्यापित करने का विकल्प रहता है जिसे आपने रजिस्टर किया था। किसी डोमेन को जोड़ने और सत्यापित करने की वजह प्रबंधित Apple खाते का लाभ लेना है। व्यक्तिगत Apple खातों की तरह ही—ये खाते ईमेल पते का इस्तेमाल वेबसाइट, ऐप और बहुत-सी चीज़ों में साइन इन के लिए करते हैं। प्रबंधित Apple खाता नाम (ईमेल पता) वैश्विक रूप से विशिष्ट होनी चाहिए। अगर आपने डोमेन रजिस्टर नहीं किया है, तो आप आरक्षित डोमेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रबंधित Apple खातों का इस्तेमाल करें देखें।
आरक्षित डोमेन
किसी भी Apple School Manager संगठन के लिए आरक्षित डोमेन स्वचालित रूप से बनाया जाता है। कोई भी कस्टम डोमेन उपलब्ध न होने पर आरक्षित डोमेन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें यह विशेषताएँ हैं:
यह उस वेबसाइट पर आधारित होता है जिसमें साइन-अप प्रक्रिया के दौरान प्रवेश किया जाता है।
इसके लिए संगठन को डोमेन सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं है।
इसे संपादित या हटाया नहीं जा सकता।
उदाहरण के लिए, अगर आपने www.townshipschools.orgवेबसाइट का इस्तेमाल करके नामांकित किया है, तो आरक्षित डोमेन का नाम townshipschools.appleaccount.com होगा। अगर एक से ज़्यादा संगठन एक ही डोमेन का इस्तेमाल करते हैं, तो नाम में एक वृद्धिशील संख्या जोड़ी जाती है जैसे townshipschools2.appleaccount.com.
कस्टम डोमेन
अगर आपके पास कस्टम डोमेन है, तो आप इसका इस्तेमाल प्रबंधित Apple खाते बनाने में कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, डोमेन को पहले रजिस्टर और सत्यापित करना होगा। सत्यापन की प्रक्रिया से यह सुनिश्चित करने में सहायता मिलती है कि जिस संगठन को डोमेन के लिए डोमेन नाम सेवा (DNS) रिकॉर्ड संशोधित करने का अधिकार है, केवल वही उस डोमेन का इस्तेमाल करके प्रबंधित Apple खाते बना सके।
डोमेन जोड़े जाने और सत्यापित होने के बाद, आप उस डोमेन पर सभी Apple खातों का स्वामित्व प्रबंधित करना चुन सकते हैं। सत्यापित डोमेन प्रबंधित करें देखें।
कस्टम डोमेन जोड़ना
Apple School Manager में कस्टम डोमेन जोड़ने के दो तरीके हैं:
मैन्युअल रूप से कस्टम डोमेन जोड़ें, फिर उसे सत्यापित करें।
वे कस्टम डोमेन सिंक करें जो पहले से Apple School Manager के साथ काम करने वाला किसी पहचान प्रदाता (IdP) से सिंक हैं। उदाहरण के लिए, आप वे कस्टम डोमेन सिंक कर सकते हैं जो पहले से Google Workspace या Microsoft Entra ID में सत्यापित हैं।
नोट : आप केवल वही डोमेन जोड़ सकते हैं जिसके आप मालिक हैं। आप जिस डोमेन के मालिक नहीं है उसे जोड़ने से, आप प्रबंधित Apple खाते नहीं बना सकेंगे।
डोमेन सत्यापित करना
मैन्युअल रूप से डोमेन जोड़ने पर, आपको उसे सत्यापित करना होगा। डोमेन सत्यापन से सुनिश्चित होता है कि आपका संगठन—न कि दूसरा कोई—आपके दर्ज किए हुए डोमेन का इस्तेमाल प्रबंधित Apple खाते बनाने के लिए कर सकता है।
उदाहरण के लिए, townshipschools.org का इस्तेमाल अपने डोमेन के तौर पर करने के लिए, आपको विशिष्ट TXT रिकॉर्ड को सत्यापन प्रक्रिया के शुरू होने के 14 दिनों के अंदर अपने डोमेन नाम सर्वर के ज़ोन में जोड़ना होगा (जो आपके सत्यापित करें बटन चुनने पर शुरू होगा)। इससे पता चलता है कि आपके संगठन के पास आपके डोमेन के लिए डोमेन नाम सेवा (DNS) रिकॉर्ड को संशोधित करने का अधिकार है।
महत्वपूर्ण : सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपके पास केवल 14 कैलेंडर दिन हैं या आपको फिर से शुरू करना होगा। नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर, DNS के बदलावों के दिखाई देने में कुछ समय लग सकता है। सुनिश्चित करें कि आपने अपनी कंपनी के उस व्यक्ति को सूचित कर दिया है जो आपकी DNS प्रविष्टियों का रिकॉर्ड बना सकता है (उदाहरण के लिए, आपका IT या DNS एडमिनिस्ट्रेटर), ताकि कार्य समय-सीमा समाप्त होने के पहले पूरा किया जा सके।
केवल वही डोमेन जोड़े जा सकते हैं, जिन्हें किसी अन्य कंपनी ने सत्यापित नहीं किया है। यदि आपके डोमेन को सत्यापित नहीं किया जा सकता, तो यह तय करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने होंगे कि विवादित डोमेन नाम किस संगठन से जुड़ा है। इसे डोमेन कॉन्फ़्लिक्टके रूप में जाना जाता है।
डोमेन जोड़ने के लिए IdP से कनेक्ट करना
मैन्युअल रूप से डोमेन जोड़ने के बजाय, उनमें से किसी एक को Apple School Manager से कनेक्ट करके Google Workspace या Microsoft Entra ID से सिंक किया जा सकता है। इससे Apple School Manager को उन सभी डोमेन को वापस पाने की सुविधा मिलेगी जिन्हें पहले से ही इस्तेमाल के लिए सत्यापित किया जा चुका है। सफल कनेक्शन के बाद, सभी डोमेन Apple School Manager में सत्यापित दिखाई देते हैं।
फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का परिचय देखें।
डोमेन विवाद
डोमेन विवाद तीन तरह के होते हैं:
उदाहरण 1: वह डोमेन जिसे किसी और संगठन द्वारा पंजीकृत कराया गया है।
उदाहरण 2: जिस डोमेन को किसी और संगठन ने पंजीकृत कराया है और उन्होंने यह सत्यापित करने के लिए TXT रिकॉर्ड जोड़ा है कि वे डोमेन नाम के मालिक हैं।
उदाहरण 3: किसी और संगठन के पास डोमेन का इस्तेमाल करने वाले मौजूदा प्रबंधित Apple खाते हैं।
महत्वपूर्ण : पहले दो उदाहरणों में, Apple डोमेन नाम में हस्तक्षेप नहीं करता है।
उदाहरण | वह संगठन जिसने डोमेन नाम रजिस्टर किया है | आपका संगठन | |||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
उदाहरण 1 | उन्होंने townshipschools.org रजिस्टर किया है। | आपका संगठन डोमेन नाम रजिस्टर करने वाले संगठन को संपर्क जानकारी (संपर्क करने का अनुरोध करने वाले व्यक्ति का नाम, उनका ईमेल पता और संगठन का नाम) भेजना चुन सकता है। वह संगठन चुन सकता है कि डोमेन दावे को हल करने के लिए आपके संगठन से संपर्क करना है या नहीं। | |||||||||
उदाहरण 2 | उन्होंने townshipschools.org रजिस्टर किया है और उसे सत्यापित किया है। | आपका संगठन उनके संगठन को कुछ नहीं भेज सकता है क्योंकि townshipschools.org रजिस्टर किया गया है और उन्होंने यह सत्यापित करने के लिए TXT रिकॉर्ड जोड़ा है कि वे डोमेन नाम के मालिक हैं। इसलिए, आपका संगठन डोमेन नाम का उपयोग नहीं कर सकता है। | |||||||||
उदाहरण 3 | उन्होंने townshipschools.org को पंजीकृत कराया है और उस डोमेन का इस्तेमाल करके प्रबंधित Apple खाते बनाए हैं। | अगर किसी अलग संगठन के पास डोमेन में प्रबंधित Apple खाते हैं जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Apple डोमेन के स्वामित्व की जाँच करता है और जाँच पूरी होने पर आपको सूचित करता है। अगर एक से अधिक संगठन के पास डोमेन पर मान्य दावा है, तो कोई भी संगठन उसे सत्यापित नहीं कर सकता है। |
डोमेन जोड़ें और उसे सत्यापित करें
Apple School Manager में, उस यूज़र के साथ साइन इन करें, जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार के सबसे नीचे अपना नाम चुनें, “प्राथमिकताएँ” चुनें , फिर प्रबंधित Apple खाते चुनें।
डोमेन सेक्शन में, “डोमेन जोड़ें” को चुनें, फिर वह डोमेन दर्ज करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
यदि आपने कोई ऐसा डोमेन दर्ज किया है जो किसी अन्य संगठन द्वारा पंजीकृत और सत्यापित है, तो आपको जारी रखने के लिए कोई अन्य डोमेन दर्ज करना होगा।
यदि आपने कोई ऐसा डोमेन दर्ज किया है जो किसी अन्य संगठन द्वारा पंजीकृत है लेकिन सत्यापित नहीं है, तो आप “मैं ऊपर दी गई अपने संपर्क की जानकारी शेयर करने के लिए सहमत हूँ” को चुन सकते हैं, फिर “सबमिट करें” को चुनें। डोमेन विवाद देखें।
“डोमेन जोड़ें” को चुनें, फिर इस कार्य के बाकी चरण पूरे करें।
डोमेन के आगे 'सत्यापित करें' चुनें।
एक TXT रिकॉर्ड दिखाई देता है और एक ईमेल मिलता है, जो बताता है कि आपने जो डोमेन चुना है, वह अब सत्यापित होने की कोशिश कर रहा है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपके पास 14 दिन का समय होता है। TXT रिकॉर्ड में एक स्ट्रिंग होती है जिसके आखिर में रैंडम वर्ण होते हैं। उदाहरण के लिए:
“apple-domain-verification=RaNdOmLeTtErSaNdNuMbErS.”
“कॉपी करें“ बटन को चुनें।
अगर आप निम्न में से किसी एक सेवा का उपयोग कर रहे हैं, तो किसी ज़ोन फाइल में TXT रिकॉर्ड पेस्ट करने के लिए उनके दस्तावेज़ देखें या अपने DNS प्रशासक से संपर्क करें :
GoDaddy: TXT रिकॉर्ड जोड़ें।
Microsoft Entra ID: डोमेन आपका है, यह सत्यापित करने के लिए TXT या MX रिकॉर्ड जोड़ें।
NameCheap: मैं अपने डोमेन के लिए TXT/SPF/DKIM/DMARC रिकॉर्ड कैसे जोड़ूँ?
Network Solutions: मैं DNS और उन्नत DNS रिकॉर्ड कैसे प्रबंधित करूँ?
'टेक्स्ट (TXT) रिकॉर्ड या सेंडर पॉलिसी फ़्रेमवर्क (SPF) रिकॉर्ड' चुनें
यदि आपके पास भिन्न डोमेन रजिस्ट्रार हैं, तो अपनी DNS ज़ोन फ़ाइल में TXT रिकॉर्ड जोड़ने के बारे में जानकारी के लिए उनसे संपर्क करें।
आपने DNS TXT रिकॉर्ड सफलतापूर्वक जोड़ लिया हो, तो उसके बाद सत्यापन प्रक्रिया को अंतिम रूप दें।
नोट : केवल वही डोमेन जोड़े जा सकते हैं जिन पर किसी अन्य संगठन ने दावा न किया हो। डोमेन विवाद देखें।
सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें
Apple School Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार के सबसे नीचे अपना नाम चुनें, “प्राथमिकताएँ” चुनें , फिर प्रबंधित Apple खाते चुनें।
उस डोमेन का पता लगाएँ जिसका TXT रिकॉर्ड जोड़ा गया था, फिर 'अभी जाँचें' चुनें।
यदि TXT रिकॉर्ड को DNS ज़ोन फ़ाइल में सही तरह से दर्ज किया गया है, दिखाया गया रिकॉर्ड और कॉपी बटन “ओनरशिप सत्यापित की गई” में बदल जाना चाहिए।
अगर TXT रिकॉर्ड को DNS ज़ोन फ़ाइल में गलत तरीके से दर्ज किया गया है, तो 'अभी जाँचें' बटन नहीं बदलता।
डोमेन के सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद, अगर ज़रूरी हो तो आप TXT रिकॉर्ड को ज़ोन फ़ाइल से हटा सकते हैं।