
Apple School Manager में संगठनात्मक डेटा शेयरिंग का इस्तेमाल करें
संगठनात्मक डेटा शेयरिंग, Roster API नाम के एक REST API का उपयोग करता है, जो बाहरी शिक्षा ऐप्स को Apple School Manager में मौजूद यूज़र और कक्षा की जानकारी को ऐक्सेस और सिंक करने देता है। इससे प्रशासक की भूमिका वाले यूज़र और प्रशिक्षक किसी बाहरी ऐप या सेवा का उपयोग करके विद्यार्थी और कक्षा के रिकॉर्ड बनाने के मैन्युअल काम से बच जाते हैं।
अपने संगठन का डेटा आप जिन ऐप्स के साथ शेयर करना चाहते हैं उन ऐप्स को “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करने के लिए स्वीकृत होना चाहिए।
विशिष्ट ऐप से संबंधित अनुमोदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए, ऐप डेवलपर से संपर्क करें। यदि वे Roaster API को सपोर्ट करते हैं, तो वे आपको विज़िट करने के लिए URL देते हैं, ताकि आप अपने Apple School Manager संगठन के साथ कनेक्शन बना सकें।
प्रशासक और साइट प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र भी ये काम कर सकते हैं :
किसी मानक OAuth प्रमाणीकरण प्रवाह के माध्यम से मैन्युअल रूप से ऐक्सेस की अनुमति दें ताकि बाहरी ऐप डेटा को फ़ेच कर सके।
डेटा शेयरिंग को किसी भी समय रद्द करना।
अनुमत ऐप्स की सूची बनाकर ऐसे ऐप्स को सीमित करना जिन्हें Roster API में कनेक्ट करने की अनुमति है।
ऐप्स के साथ संगठनात्मक डेटा शेयरिंग का उपयोग करना
Apple School Manager
में, ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या साइट प्रबंधक की है।साइडबार में ऐक्सेस प्रबंधन
चुनें, फिर संगठन डेटा शेयरिंग
चुनें।या तो सभी स्वीकृत ऐप्स या केवल सूचीबद्ध और स्वीकृत ऐप्स चुनें।
वे ऐप्स खोजें जिनके साथ आप डेटा शेयर करना चाहते हैं, फिर ऐप के आगे 'जोड़ें' चुनें।
ऐप को Apple School Manager से कनेक्ट करने के लिए ऐप डेवलपर से संपर्क करें। संकेत मिलने पर, उस खाते में साइन इन करें जिसके पास व्यवस्थापक या साइट प्रबंधक की भूमिका है।
“सहेजें” चुनें।