Apple School Manager यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
-
- दस्तावेज़ संशोधन हिस्ट्री
- Copyright and trademarks

Apple School Manager में फ़ेडरेट यूज़र्स को डिवाइस से साइन आउट करना
आप किसी फ़ेडरेट किए गए यूज़र को उन उपकरणों से साइन आउट कर सकते हैं जिन पर उन्होंने वर्तमान में साइन इन किया हुआ है।
डिवाइस साइन आउट करें
Apple School Manager में
ऐसे यूज़र से साइन-इन करें जिसके पास अलग-अलग यूज़र के लिए साइन-इन जानकारी बनाने, पासवर्ड रीसेट करने और सत्यापन कोड जनरेट करने के विशेषाधिकार हैं।
साइडबार में “यूज़र”
को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र को चुनें।
“अधिक”
चुनें, “साइन आउट करें” बटन
चुनें, फिर “साइन आउट डिवाइस” चुनें।
यूज़र को अपने फ़ेडरेट किए गए खाते की जानकारी के साथ वापस साइन इन करना होगा।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.