
Apple School Manager में एक डोमेन हटाना
यदि आपको किसी डोमेन का उपयोग करने की ज़रूरत न रह गई हो, तो आप उसे Apple School Manager से हटा सकते हैं। यदि उस डोमेन का उपयोग करके प्रबंधित Apple खाते बनाए गए हैं, तो आपको हटाने की प्रक्रिया के रूप में मौजूदा खातों के डोमेन को अपडेट करने का संकेत दिया जाता है। यदि डोमेन को फ़ेडरेट किया गया हो, तो सबसे पहले फ़ेडरेशन को बंद किया जाना चाहिए। डोमेन को हटाने से डोमेन लॉक भी हट जाता है।
किसी ऐसे डोमेन को हटाना जिससे कोई प्रबंधित Apple खाता नहीं जुड़ा है
ऐसे डोमेन को हटाने के लिए इस कार्य को पूरा करें जिसके साथ कोई प्रबंधित Apple खाता नहीं जुड़ा है।
Apple School Manager में
ऐसे यूज़र से साइन-इन करें जिसके पास फ़ेडरेट प्रमाणीकरण को प्रबंधित करने के विशेषाधिकार हैं।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, 'प्राथमिकताएँ'
चुनें, फिर प्रबंधित Apple खाते
चुनें।
डोमेन सेक्शन में, उस डोमेन के आगे 'प्रबंधित करें' चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
'डोमेन हटाएं' चुनें, फिर 'डोमेन हटाएं' चुनें।
किसी ऐसे डोमेन को हटाना जिससे प्रबंधित Apple खाता जुड़ा है
ऐसे डोमेन को हटाने के लिए इस काम को पूरा करें जिसके साथ कोई प्रबंधित Apple खाता जुड़ा है। इस काम को पूरा करने के बाद आपको उन प्रभावित यूज़र को सूचित करना होगा कि उन्हें साइन आउट करके वापस साइन इन करना होगा।
Apple School Manager में
ऐसे यूज़र से साइन-इन करें जिसके पास फ़ेडरेट प्रमाणीकरण को प्रबंधित करने के विशेषाधिकार हैं।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, 'प्राथमिकताएँ'
चुनें, फिर प्रबंधित Apple खाते
चुनें।
डोमेन सेक्शन में, उस डोमेन के आगे 'प्रबंधित करें' चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
'डोमेन हटाएं' चुनें, फिर 'डोमेन नाम अपडेट करें' चुनें।
यूज़र्स के लिए नया डोमेन चुनें, फिर 'जारी रखें' चुनें।
आप ऐक्टिविटी के पूरा होने की प्रतीक्षा कर सकते हैं, ऐक्टिविटी देख सकते हैं या फिर विंडो बंद करने के लिए 'बंद करें' चुन सकते हैं।