
Apple School Manager में डिवाइस रिलीज़ करें
डिवाइस को Apple School Manager से हटाया जा सकता है। आप डिवाइस को कार्यक्रम से निकालते हैं यदि उसकी बिक्री हो चुकी है, वह खो गया है, या उसे सुधारा नहीं जा सकता। यह किसी डिवाइस को रिलीज़ करना कहलाता है। आपको ऐसे सभी डिवाइसों को रिलीज़ कर देना चाहिए, जिन पर आपका मालिकाना हक नहीं है या जिन्हें आप Apple School Manager अनुबंध के नियम और शर्तों के अनुसार नियंत्रित नहीं करते हैं।
अगर iPhone, iPad या Apple TV को Apple School Manager से हटा दिया जाता है, तो उसे Mac के लिए Apple कॉन्फ़िगरेटर का उपयोग करके वापस जोड़ा जा सकता है। Apple सिलिकॉन या Apple T2 Security Chip वाले Mac कंप्यूटर्स को iPhone के लिए Apple Configurator का उपयोग करके वापस जोड़ा जा सकता है। iPhone, iPad, Apple TV और Mac डिवाइसों को भी भाग लेने वाले अधिकृत Apple पुनर्विक्रेता या अधिकृत सेल्युलर कैरियर द्वारा वापस जोड़ा जा सकता है।
आप अपने मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) समाधान को Apple School Manager में साइन इन किए बिना डिवाइस जारी करने की अनुमति भी दे सकते हैं। जब आप मो.डि.प्र सर्वर जोड़ते हैं, तो यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है। आप किसी भी बनाए गए नए या मौजूदा मो.डि.प्र. सर्वर के लिए विकल्प अचयनित करके इस फ़ीचर को निकाल सकते हैं।
महत्वपूर्ण : उन डिवाइस को रिलीज़ न करें जिन्हें Apple को मरम्मत के लिए भेजा गया है। यदि Apple मरम्मत के हिस्से के रूप में रिलीज़ किया गया डिवाइस बदल देता है, तो उसका रिप्लेसमेंट Apple School Manager में उपलब्ध नहीं होगा।
डिवाइस रिलीज़ करना
महत्वपूर्ण : डिवाइस को रिलीज़ किए जाने के बाद Apple School Manager का इस्तेमाल करके सक्रियण लॉक को प्रबंधित करना संभव नहीं है। सक्रियण लॉक बंद करना देखें।
Apple School Manager
में, प्रशासक, साइट प्रबंधक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की भूमिका वाले खाते से साइन इन करें।
साइडबार में, डिवाइस
चुनें, खोज फ़ील्ड में कोई डिवाइस खोजें, फिर सूची में से डिवाइस चुनें। कैसे खोजें देखें।
जब आप डिवाइस को चुन लें, तो 'अधिक' बटन
चुनें, फिर 'संगठन से रिलीज़ करें' चुनें।
संवाद को सावधानीपूर्वक पढ़ें, “मैं समझता/समझती हूँ कि इसे पहले जैसा नहीं किया जा सकता है” वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाएँ, फिर 'रिलीज़ करें' चुनें।
नई ऐक्टिविटी से डिवाइस रिलीज़ हो जाते हैं। आप ऐक्टिविटी के पूरा होने की प्रतीक्षा कर सकते हैं, ऐक्टिविटी देख सकते हैं या फिर विंडो बंद करने के लिए 'बंद करें' चुन सकते हैं। आपके द्वारा डिवाइस को रिलीज़ करने के बाद, वह डिवाइस लिस्टिंग में बना रहता है, लेकिन अब उसे किसी मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) सर्वर को असाइन नहीं किया जा सकता।
नोट : आप Apple School Manager में डिवाइस वापस जोड़ सकते हैं। Apple कॉन्फ़िगरेटर से नए डिवाइस जोड़ें को देखें।
विंडो के शीर्ष पर स्थित खोज फ़ील्ड में डिवाइस को खोजकर सत्यापित करें कि डिवाइस का स्टेटस “रिलीज हो गया” के रूप में दिखाई दे रहा है।
नोट : डिवाइस रिलीज़ किए जाने के बाद, इसे मिटाकर रीस्टोर किया जाना आवश्यक है।
एक से अधिक डिवाइस रिलीज़ करना
महत्वपूर्ण : डिवाइस रिलीज़ किए जाने के बाद Apple School Manager का इस्तेमाल करके सक्रियण लॉक को प्रबंधित करना संभव नहीं है। सक्रियण लॉक बंद करना देखें।
Apple School Manager
में, प्रशासक, साइट प्रबंधक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की भूमिका वाले खाते से साइन इन करें।
साइडबार में, डिवाइस
चुनें, खोज फ़ील्ड में कोई डिवाइस खोजें, फिर सूची में से डिवाइस चुनें। कैसे खोजें देखें।
आपके द्वारा सभी डिवाइस खोज लेने के बाद, सूची में सबसे ऊपर डिवाइस की कुल संख्या चुनें, फिर 'रिलीज़ करें' बटन चुनें।
संवाद को सावधानीपूर्वक पढ़ें, “मैं समझता/समझती हूँ कि इसे पहले जैसा नहीं किया जा सकता है” वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाएँ, फिर 'रिलीज़ करें' चुनें।
नई ऐक्टिविटी से डिवाइस रिलीज़ हो जाते हैं। आप ऐक्टिविटी के पूरा होने की प्रतीक्षा कर सकते हैं, ऐक्टिविटी देख सकते हैं या फिर विंडो बंद करने के लिए 'बंद करें' चुन सकते हैं। आपके द्वारा डिवाइस को रिलीज़ करने के बाद, वह डिवाइस लिस्टिंग में बना रहता है, लेकिन अब उसे किसी मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) सर्वर को असाइन नहीं किया जा सकता।
नोट : आप Apple School Manager में डिवाइस वापस जोड़ सकते हैं। Apple कॉन्फ़िगरेटर से नए डिवाइस जोड़ें को देखें।
विंडो के शीर्ष पर स्थित खोज फ़ील्ड में डिवाइस को खोजकर सत्यापित करें कि डिवाइस का स्टेटस “रिलीज हो गया” के रूप में दिखाई दे रहा है।
नोट : डिवाइस रिलीज़ किए जाने के बाद, इसे मिटाकर रीस्टोर किया जाना आवश्यक है।
रिलीज़ किए गए डिवाइस की जानकारी देखना
आप समीक्षा कर सकते हैं कि डिवाइस कब रिलीज़ किया गया था और किसने या किस मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) ने डिवाइस को रिलीज़ किया था। डिवाइस इनके द्वारा रिलीज़ किया जा सकता है:
ऐसा यूज़र जिसके पास प्रशासक, साइट प्रबंधक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की भूमिका है
लिंक किया गया मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) समाधान जो डिवाइस रिलीज़ कर सकता है
अधिकृत Apple पुनर्विक्रेता
Apple School Manager
में, प्रशासक, साइट प्रबंधक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की भूमिका वाले खाते से साइन इन करें।
साइडबार में, डिवाइस
चुनें, खोज फ़ील्ड में कोई डिवाइस खोजें, फिर सूची में से डिवाइस चुनें। कैसे खोजें देखें।
डिवाइस ढूँढने के बाद, उसे सूची से चुनें।
डिवाइस जानकारी विंडो का ऐक्टिविटी सेक्शन देखें।
ध्यान दें कि डिवाइस किस तारीख को हटाया गया था।
यदि आवश्यक हो तो निम्न में से कोई एक कार्य करें :
यूज़र की जानकारी देखने के लिए उनका नाम चुनें।
मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) का नाम चुनकर उस सर्वर को देखें।
नोट : यदि मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) को हटा दिया गया है, तो डिलीट किया गया मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) सर्वर दिखाई देने लगता है।
अधिकृत Apple पुनर्विक्रेता का नाम देखें (कोई लिंक दिखाई नहीं देता)।
यदि डिवाइस को बदला गया था, तो नए डिवाइस का सीरियल नंबर दिखाई देता है।