
Apple School Manager में मैनुअली कक्षा बनाएँ
Apple School Manager में, कक्षा व्यक्तियों का एक समूह होता है, जिसमें ज़्यादातर विद्यार्थी खाते शामिल होते हैं। हर कक्षा में कम से कम एक प्रशिक्षक (जो वैकल्पिक है) असाइन किया गया है। आपकी डिवाइस प्रबंधन सेवा इन कक्षाओं को Classroom ऐप में उपयोग करने के लिए उपलब्ध करवाता है। आप मैन्युअल रूप से जो कक्षाएँ बनाते हैं उनके नाम इन्हें मिलाकर रखा जाता है : कक्षा का नाम, पाठ्यक्रम का नाम और पाठ्यक्रम की संख्या। मैन्युअल रूप से बनाई गई कक्षाओं को आप केवल संपादित या डिलीट कर सकते हैं।
नोट : कुछ फ़ीचर के लिए “शेयर किया गया iPad” आवश्यक है।
Apple School Manager और क्लासरूम
यदि प्रशिक्षक, iPadOS 14.5 या macOS 11.3 या इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, तो वे Apple School Manager से “क्लासरूम” में अपने प्रबंधित Apple खाते का उपयोग करके आस-पास, रिमोट और हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन में कक्षाओं से कनेक्ट कर सकते हैं और फिर दूसरे प्रशिक्षकों और छात्रों को कक्षा में आमंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए डिवाइस प्रबंधन सेवा की आवश्यकता नहीं है। हालाँकि, किसी एक के साथ एकीकृत करने पर, कुछ खास फ़ीचर को प्रतिबंधित करके, कक्षाओं में विद्यार्थी के डिवाइस के काम करने का तरीक़ा बदल सकता है। ये कक्षाएँ भी सिंक की गई कक्षाओं को बनाने वाली आपकी डिवाइस प्रबंधन सेवा की शैक्षणिक कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल के साथ काम नहीं करती हैं।
नोट : प्रशिक्षक iOS 14 और macOS 11 का उपयोग करके आस-पास की कक्षाएँ भी बना सकते हैं।
Apple School Manager के साथ सिंक की गई कक्षाओं का उपयोग करने पर आपको निम्न फ़ीचर की अनुमति मिलती है :
अगर प्रशिक्षकों को Apple School Manager में उचित विशेषाधिकार प्राप्त हों, तो वे “क्लासरूम” या “स्कूलवर्क 2” या इसके बाद के वर्शन वाले ऐप में सबसे नए वर्शन में कक्षाएँ बना सकते हैं।
कक्षाएँ ऑटोमैटिकली दिखती हैं और समान डिवाइस पर उपयोग की जा सकती हैं, चाहे वे कैसे भी बनाई गई हों।
कक्षाएँ “प्रबंधित Apple खाते” के ज़रिए सभी डिवाइस में सिंक होती हैं।
Apple School Manager के साथ सिंक की गई कक्षाओं के लिए आवश्यकताओं की पूरी सूची देखने के लिए Apple Deployment Guide for Education में Apple School Manager के साथ सिंक की गई कक्षाओं के लिए “क्लासरूम” आवश्यकताएँ देखें।
मैनुअली कक्षा बनाएँ
Apple School Manager
में, ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक, लोग प्रबंधक या प्रशिक्षक की है।
साइडबार में “कक्षाएँ” चुनें।
चुनें, फिर निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें :
प्रचलित नाम (वैकल्पिक): यह स्कूलवर्क में प्रशिक्षक द्वारा निर्धारित किया गया नाम है। इसे स्कूलवर्क में और सहायक डिवाइस प्रबंधन सेवा के साथ “क्लासरूम” में और शेयर किए गए iPad पर दिखाया जाएगा।
कोर्स का नाम (वैकल्पिक) : कोर्स केवल विद्यार्थी सूचना प्रणाली (वि.सू.प्र) से एकीकृत करके बनाया जा सकता है या SFTP का उपयोग करके इंपोर्ट किया जा सकता है।
कक्षा ID (वैकल्पिक) : यह आपके वि.सू.प्र या अन्य डेटाबेस में इस क्लास को विशिष्ट रूप से पहचानने के लिए उपयोग की जाने वाली संख्या होती है। rosters.csv फ़ाइल में इस कक्षा को संदर्भित करने के लिए समान कक्षा ID का उपयोग करें।
कक्षा नंबर (वैकल्पिक) : कक्षा नंबर वह होता है जो आपके संगठन में इस कक्षा की पहचान करता है। कक्षा ID के विपरीत, rosters.csv फ़ाइल में इस कक्षा को संदर्भित करने के लिए कक्षा नंबर का उपयोग नहीं किया जाता है।
स्थान : इस कक्षा के लिए Apple School Manager स्थान है।
प्रशिक्षक (वैकल्पिक) : प्रशिक्षक की भूमिका वाले यूज़र को इस कक्षा में जोड़ा जा सकता है।
विद्यार्थी (वैकल्पिक) : विद्यार्थी की भूमिका वाले यूज़र को इस कक्षा में जोड़ा जा सकता है।
“सहेजें” चुनें।
मैनुअली बनाई गई कक्षा में विद्यार्थियों को जोड़ें
Apple School Manager
में, ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक, लोग प्रबंधक या प्रशिक्षक की है।
साइडबार में “कक्षा” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में “कक्षा” को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
एक या उससे अधिक कक्षाएँ चुनें
चुनें, फिर “विद्यार्थी” सेक्शन में “जोड़ें” को चुनें।
वह या वे विद्यार्थी खोजें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं, फिर “जोड़ें” पर क्लिक करें।
जब आप विद्यार्थियों को जोड़ने का काम पूरा कर लें, तब “पूर्ण” चुनें, फिर “सहेजें” चुनें।
मैनुअली बनाई गई कक्षा का स्थान बदलें
Apple School Manager
में, ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक, लोग प्रबंधक या प्रशिक्षक की है।
साइडबार में “कक्षा” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में “कक्षा” को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
को चुनें, कक्षा का स्थान बदलें, “पूर्ण” को चुनें, फिर “सहेजें” को चुनें।
मैनुअली बनाई गई कक्षा डिलीट करें
यदि किसी कक्षा का उपयोग स्कूलवर्क में किया गया है, तो उसका प्रगति डेटा डिलीट कर दिया जाता है और उससे संबंधित “हैंडआउट” उन सभी प्रशिक्षकों के लिए सहेजे जाते हैं जिनके पास कक्षा का ऐक्सेस होता है। Apple School Manager में विद्यार्थी और प्रशिक्षक खाते बने रहते हैं।
Apple School Manager
में, ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक, साइट प्रबंधक, लोग प्रबंधक या प्रशिक्षक की है।
साइडबार में “कक्षा” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में “कक्षा” को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
“कक्षा डिलीट करें” चुनें, डायलॉग में जानकारी की समीक्षा करें, फिर “डिलीट करें” चुनें।