
Apple Business Manager में आपके डोमेन का इस्तेमाल करने वाले कुल खाते देखें
डोमेन के सत्यापित हो जाने और किसी अन्य संगठन के किसी प्रबंधित Apple खाते द्वारा डोमेन का इस्तेमाल नहीं करने के बाद, Apple Business Manager उस डोमेन का इस्तेमाल करने वाले मौजूदा Apple खातों के लिए रोज़ाना स्कैन करता है। अगर कोई खाता मिलता है, तो हर डोमेन के विवरण दृश्य में कुल खाते दिखाए जाते हैं।
आगे बढ़ने से पहले, आपको Apple खातों की संख्या की सावधानीपूर्वक समीक्षा कर लेनी चाहिए। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि किसी संगठन ने यूज़र्स को पिछले 10 सालों में अपने डोमेन का इस्तेमाल करके Apple खाते बनाने की अनुमति दी हो। Apple इन खातों के बारे में कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराता है।
महत्वपूर्ण : आपके संगठन को उपलब्ध कुछ डोमेन विकल्पों से वे यूज़र प्रभावित हो सकते हैं जिनके पास संगठन के डोमेन का इस्तेमाल करने वाले Apple खाते हैं।
आपके डोमेन का इस्तेमाल करने वाले कुल Apple खाते देखें
Apple Business Manager
में उस यूज़र के साथ साइन इन करें, जिसकी भूमिका “प्रशासक” या “लोग प्रबंधक” की है।
'प्राथमिकताएँ' में खाता अनुभाग में जाने के लिए 'प्राथमिकताएँ' चुनें, फिर डोमेन के पास 'संपादित करें' चुनें।