Apple Business Manager में मौजूदा यूज़र को प्रबंधित करें
आप Apple Business Manager में मौजूदा यूज़र प्रबंधित कर सकते हैं, जैसे कि यूज़र का नाम बदलने के लिए उनकी खाता जानकारी संपादित करना। अपनी भूमिका के आधार पर, आप कुछ काम कर सकते है, जैसे किसी यूज़र का प्रबंधित Apple खाता पासवर्ड रीसेट करना और उन्हें एक अस्थायी पासवर्ड भेजना, ताकि वे साइन इन कर सकें। आप यूज़र्स को निष्क्रिय, फिर से सक्रिय या डिलीट भी कर सकते हैं।
यूज़र खाते निष्क्रिय करें
आप यूज़र खातों को निष्क्रिय कर सकते हैं, ताकि चुने हुए यूज़र अपने प्रबंधित Apple खाते का साइन इन करने के लिए इस्तेमाल न कर सकें। यदि मैनुअल रूप से बनाया गया कोई खाता 30 दिनों से अधिक समय तक निष्क्रिय स्थिति में रहता है, तो वह अपने आप डिलीट हो जाता है।
यूज़र खातों को फिर से सक्रिय करें
आप यूज़र खातों को सक्रिय कर सकते हैं, ताकि चुने हुए यूज़र अपने प्रबंधित Apple खाते का साइन इन करने के लिए फिर से इस्तेमाल कर सकें।
यूज़र खातों को डिलीट करें
आप मैनुअली बनाए गए यूज़र खातों को डिलीट कर सकते हैं, हालाँकि पहले सक्रिय खातों को निष्क्रिय किया जाना चाहिए। अगर किसी यूज़र ने अपने प्रबंधित Apple खाते का इस्तेमाल करके कभी भी साइन इन नहीं किया है, तो खाता निष्क्रिय हो जाता है और उसे डिलीट किया जा सकता है।
यह देखने के लिए कि कौन से खाते निष्क्रिय, फिर से सक्रिय या डिलीट किए जा सकते हैं, यूज़र स्टेटस देखें।
यूज़र जानकारी संपादित करें
Apple Business Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक है।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र चुनें।
“संपादित करें” बटन को चुनें, फिर वह चुनें, जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
“सहेजें” चुनें।
कोई एक यूज़र निष्क्रिय करें
Apple Business Manager में, उस यूज़र के साथ साइन इन करें, जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची में से यूज़र चुनें, अधिक बटन चुनें, फिर खाता निष्क्रिय करें बटन चुनें।
“बंद करें” चुनें या प्रक्रिया के समाप्त होने की प्रतीक्षा करें, उसके बाद “पूर्ण” चुनें।
कई यूज़र को निष्क्रिय करें
Apple Business Manager में, प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र से साइन इन करवाएँ।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र्स को चुनें।
“खाता स्टेटस बदलें” के आगे “बदलें” चुनें।
पॉप-अप मेनू से “निष्क्रिय करें” चुनें, फिर “जारी रखें” चुनें।
“बंद करें” चुनें या प्रक्रिया के समाप्त होने की प्रतीक्षा करें, उसके बाद “पूर्ण” चुनें।
किसी एक यूज़र को फिर से सक्रिय करें
Apple Business Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक है।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची में से यूज़र चुनें, अधिक बटन चुनें, फिर यूज़र को फिर से सक्रिय करें बटन चुनें।
“बंद करें” चुनें या प्रक्रिया के समाप्त होने की प्रतीक्षा करें, उसके बाद “पूर्ण” चुनें।
कई यूज़र को फिर से सक्रिय करें
Apple Business Manager में, प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र से साइन इन करवाएँ।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र्स को चुनें।
“खाता स्टेटस बदलें” के आगे “बदलें” चुनें।
पॉप-अप मेनू से “फिर से सक्रिय करें” चुनें, फिर “जारी रखें” चुनें।
“बंद करें” चुनें या प्रक्रिया के समाप्त होने की प्रतीक्षा करें, उसके बाद “पूर्ण” चुनें।
कोई एक निष्क्रिय यूज़र को डिलीट करें
Apple Business Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक है।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र चुनें।
डिलीट करें बटन चुनें।
सुनिश्चित करें कि आप खाते को डिलीट करना चाहते हैं। इस क्रिया को पहले जैसा नहीं किया जा सकता है।
“डिलीट करें” चुनें।
“बंद करें” चुनें या प्रक्रिया के समाप्त होने की प्रतीक्षा करें, उसके बाद “पूर्ण” चुनें।
कई निष्क्रिय यूज़र को डिलीट करें
Apple Business Manager में, प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र से साइन इन करवाएँ।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र्स को चुनें।
“खाता स्टेटस बदलें” के आगे “बदलें” चुनें।
पॉप-अप मेनू से “डिलीट करें” चुनें, फिर “जारी रखें” चुनें।
“डिलीट करें” चुनें।
“बंद करें” चुनें या प्रक्रिया के समाप्त होने की प्रतीक्षा करें, उसके बाद “पूर्ण” चुनें।