शेयर किए जाने वाला iPad में साइन इन करें
शेयर किए जाने वाले iPad की साइन इन प्रक्रिया इस आधार पर अलग-अलग होती है कि आपने Apple Business Manager को किस तरह कॉन्फ़िगर किया है। अगर आप फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का उपयोग करते हैं, तो पहली बार साइन अप करने वाले यूज़र अपना Google Workspace, Microsoft Entra ID या आपका पहचान प्रदाता (IdP) यूज़र नाम और एक शेयर किया गया iPad पासकोड दर्ज करेंगे। प्रमाणीकरण के लिए Apple का उपयोग करने वाले यूज़र खातों के लिए, यूज़र अपना प्रबंधित Apple खाता और अपना प्रबंधित Apple खाता पासवर्ड दर्ज करते हैं।
नुस्ख़ा : आप साइन-इन स्क्रीन पर होने के समय Wi-Fi पिकर को साझा किए गए iPad पर ला सकते हैं। इसके लिए आपको होम बटन या Touch ID सेंसर को दो बार दबाना होगा या बिना होम बटन वाले किसी iPad पर Sleep/Wake बटन को दो बार दबाना होगा।
शेयर किए गए iPad में उन प्रबंधित Apple खातों से साइन इन करें जो फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करते हैं
यूज़र अपना Google Workspace, Microsoft Entra ID या आपका IdP यूज़र नाम और पासवर्ड दर्ज करते हैं।
अगर अभी तक नहीं किया गया है, तो यूज़र से एक साझा iPad पासकोड बनाने और फिर उसे दोबारा दर्ज करके उसे पुष्टि करने के लिए कहा जाता है।
जब यूज़र अगली बार साइन इन करेंगे, तो वे उनके Google Workspace, Microsoft Entra ID या आपका IdP यूज़र नाम और नया शेयर किया गया iPad पासकोड से इसे पूरा करेंगे।
शेयर किए गए iPad में उन प्रबंधित Apple खातों से साइन इन करें जो Apple प्रमाणीकरण का उपयोग करते हैं
जब यूज़र साझा iPad पर अपना पासवर्ड बदलते हैं, तो उनका Apple Business Manager पासवर्ड उसी हिसाब से अपडेट हो जाता है।
यूज़र अपना प्रबंधित Apple खाता और Apple Business Manager में जनरेट किया गया अस्थायी पासवर्ड दर्ज करते हैं।·
अगर यूज़र पहली बार साइन इन करते हैं, तो यूज़र से उनका मौजूदा अस्थायी पासवर्ड अपडेट करने के लिए कहा जाता है।
अगली बार जब यूज़र साइन इन करते हैं, तो वे अपने प्रबंधित Apple खाता और अपने प्रबंधित Apple खाता पासवर्ड के ज़रिए ऐसा करते हैं।