
Apple Business Manager में सत्यापन फ़ोन नंबर जोड़ना या रीसेट करना
प्रशासक की भूमिका या किसी भी प्रबंधक भूमिका वाले किसी भी यूज़र को Apple Business Manager वेब पोर्टल में साइन इन करने के लिए अपने “प्रबंधित Apple खाता” पासवर्ड के साथ छह अंकों वाले सत्यापन कोड की आवश्यकता होती है। यह सत्यापन कोड, जिसे यूज़र खाते से संबद्ध फ़ोन नंबर पर भेजा जाता है, Apple Business Manager की सुरक्षा को बढ़ाता है।
सत्यापन फ़ोन नंबर कब जोड़ें
ऐसे यूज़र जिनके पास प्रशासक की भूमिका या प्रबंधक की कोई भी भूमिका (उदाहरण के लिए, कॉन्टेंट प्रबंधक) है, उनके लिए आप चाहें तो एक से अधिक सत्यापन फ़ोन नंबर जोड़ सकते हैं।
नोट : हर फ़ोन नंबर पर एक कोड प्राप्त होता है जिसे उस विशिष्ट नंबर को सत्यापित करने के लिए दर्ज किया जाना चाहिए। सभी फ़ोन आस-पास रखें, ताकि कोड दर्ज किए जा सकें।
सत्यापन फ़ोन नंबर कब रीसेट करें
यदि यूज़र फ़ोन नंबर बदलता है, तो आपको नए फ़ोन नंबर का अनुरोध करने के लिए यूज़र खाता रीसेट करना चाहिए। जिन खातों के पास विशेषाधिकार समान या कम हैं उन्हें केवल आपके द्वारा रीसेट किया जा सकता है।
सत्यापन फ़ोन नंबर जोड़ें
- Apple खाता वेबसाइट पर जाएँ और अपने “प्रबंधित Apple खाते” के साथ साइन इन करें। 
- सुरक्षा सेक्शन में “संपादित करें” चुनें। 
- “विश्वसनीय फ़ोन नंबर जोड़ें” चुनें, फ़ोन नंबर दर्ज करें, SMS या “फ़ोन कॉल” चुनें, फिर “जारी रखें” चुनें। 
- छह अंकों वाला कोड दर्ज करें, फिर “सत्यापित करें” चुनें। 
एक सत्यापन फ़ोन नंबर रीसेट करें
- Apple Business Manager  में ऐसे यूज़र से साइन-इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है। में ऐसे यूज़र से साइन-इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
- साइडबार में “यूज़र”  को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें। को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
- सूची से यूज़र को चुनें। 
- “रीसेट करें” बटन  को चुनें, फिर “रीसेट करें” को चुनें। को चुनें, फिर “रीसेट करें” को चुनें।- जब यूज़र फिर से साइन इन करता है, तो उसे एक नया फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए कहा जाता है।