
Apple Business Manager में कोई बाहरी डिवाइस प्रबंधन सेवा मिटाना
आप बाहरी डिवाइस प्रबंधन सेवा को डिलीट कर सकते हैं और ऐसे डिवाइस को फिर से असाइन या अन-असाइन कर सकते हैं, जो उन पर वर्तमान में असाइन हैं।
महत्वपूर्ण : यदि वर्तमान डिवाइस असाइनमेंट वाली कोई बाहरी डिवाइस प्रबंधन सेवा डिलीट होने के बजाय ऑफ़लाइन हो जाती है (उदाहरण के लिए, नेटवर्क समस्या के कारण), तो डिवाइस तब तक अंतिम ज्ञात प्रबंधन कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग करना जारी रखते हैं, जब तक कि आप उन्हें किसी नई सेवा पर असाइन नहीं करते हैं या आप उन्हें मिटाकर फिर से सक्रिय नहीं करते हैं।
बाहरी डिवाइस प्रबंधन सेवा को डिलीट करना
Apple Business Manager
में, उस यूज़र के साथ साइन करने जिसकी भूमिका प्रशासक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की है।
साइडबार में सबसे नीचे अपने नाम पर क्लिक करें, प्राथमिकताएँ
चुनें, अपनी डिवाइस प्रबंधन सेवा सूची के अंतर्गत अपनी डिवाइस प्रबंधन सेवा
चुनें।
डिलीट करें बटन
चुनें, फिर इनमें से एक काम करें:
वह सेवा चुनें जिसे आप डिवाइस फिर से असाइन करना चाहते हैं, उसके बाद “फिर से असाइन करें और डिलीट करें” चुनें।
वर्तमान सेवा सूची में से “कोई नहीं” चुनें, फिर “फिर से असाइन करें और डिलीट करें” चुनें।