
Apple Business Manager में डिवाइस असाइन करना, फिर से असाइन करना या अनअसाइन करना
आपके खाते में उन सभी ऑर्डर का एक रिकॉर्ड होता है जो आपने सीधे Apple के साथ 1 मार्च, 2011 के बाद किए हैं। हो सकता है कि भाग लेने वाले अधिकृत Apple पुनर्विक्रेता या अधिकृत सेल्युलर कैरियर के खातों के पास 1 मार्च 2011 से पहले के रिकॉर्ड न हों, ऐसे में अपने खाते के ऑर्डर की समय-सीमा के लिए उनसे परामर्श करें।
इससे पहले कि आप डिवाइस असाइन कर सकें, यह ज़रूरी है कि आपने अपना उचित Apple कस्टमर नंबर दर्ज किया हो और/या अपने संगठन ID के बारे में किसी भाग लेने वाले अधिकृत Apple रीसेलर या किसी अधिकृत मोबाइल कैरियर को बता दिया हो और उनके पुनर्विक्रेता नंबर को अपने खाते में जोड़ लिया हो। डिवाइस आपूर्तिकर्ताओं को प्रबंधित करें को देखें।
नोट : अपनी Apple ग्राहक संख्या दर्ज करते समय, आगे के सभी शून्य मिटा दें।
आपको डिवाइस प्रबंधन सेवा पर एक डिवाइस को असाइन करना होगा, ताकि सेटअप सहायक उस सेवा में डिवाइस को नामांकित करने के लिए पैन प्रदर्शित करे।
सुनिश्चित करें कि संवेदनशील डेटा सुरक्षित रहे
डिवाइस कॉन्फ़िगरेश प्रक्रिया के दौरान, आप संवेदनशील डेटा की सुरक्षा यह सुनिश्चित करके बढ़ा सकते हैं कि आपके पास उचित सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। उदाहरण के तौर पर :
अपने यूज़र्स से Apple डिवाइस के सेटअप सहायक में सक्रियण के दौरान आरंभिक सेटअप फ़्लो के रूप में प्रमाणीकरण करने को कहें।
सीमित एक्सेस के साथ प्रारंभिक कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करें और संवेदनशील डेटा को एक्सेस करने के लिए अतिरिक्त डिवाइस कॉन्फ़िगरेशन आवश्यक बनाएँ।
चुनें कि आप डिवाइसों को कैसे असाइन करना चाहते हैं
किसी ऑर्डर के शिप होने के बाद, आप ऑर्डर नंबर की खोज कर सकते हैं और किसी अधिकृत डिवाइस प्रबंधन सेवा पर डिवाइस को असाइन करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, जब आप iPhone की 5000 यूनिट का ऑर्डर देते हैं, तो आप सभी डिवाइस या उनकी विशिष्ट संख्या को किसी मौजूदा अधिकृत डिवाइस प्रबंधन सेवा पर असाइन करने के लिए ऑर्डर नंबर का उपयोग कर सकते हैं। डिवाइस को असाइन करने के कई तरीक़े हैं :
डिवाइस प्रबंधन : आप एक डिवाइस प्रबंधन सेवा से किसी दूसरे डिवाइस प्रबंधन सेवा पर डिवाइस फिर से असाइन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, हो सकता है कि आप 10,000 डिवाइस के भार को एक सेवा से तीन या चार सेवा पर डालना चाह रहे हों।
स्रोत : आप विभिन्न स्रोतों से डिवाइस को असाइन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, आप एक ही स्रोत से सभी iPhone और iPad डिवाइस और किसी दूसरे स्रोत से सभी Mac कंप्यूटर ख़रीद सकते हैं। स्रोत हैं :
Apple (Apple कस्टमर नंबर)
अधिकृत Apple पुनर्विक्रेता या अधिकृत सेल्युलर कैरियर
AppleCare (बदले गए डिवाइस के लिए)
Apple Configurator (मैनुअली जोड़े गए डिवाइस के लिए)
ऑर्डर संख्या : ऑर्डर संख्या द्वारा डिवाइस को असाइन करना तब कारगर है यदि किसी एक सेवा का उपयोग संपूर्ण डिवाइस परिनियोजन (या किसी एक ऑर्डर) के लिए किया जाता हो और यदि डिवाइस अब भी उनकी मूल पैकेजिंग में हैं और सीधे यूज़र के पास जा रहे हों।
डिवाइस का प्रकार : आप डिवाइस को विशिष्ट डिवाइस प्रबंधन सेवा पर प्रकार और मॉडल के अनुसार असाइन कर सकते हैं। आपको जिन डिवाइस को असाइन करने की ज़रूरत है, यदि वे सभी एक समान तरीक़े से प्रबंधित होती हैं, तो यह पद्धति सही है। आप विंडो के शीर्ष पर स्थित खोज फ़ील्ड का उपयोग करके डिवाइस के प्रकार की खोज कर सकते हैं।
स्टोरेज आकार : डिवाइस ख़रीदते या मैन्युअल तरीक़े से नामांकित करते समय उसमें कितना स्टोरेज है, इसके अनुसार आप डिवाइस असाइन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप 1 टेराबाइट स्टोरेज वाले सभी MacBook Pro कंप्यूटरों को आपके ग्राफ़िक्स विभाग द्वारा उपयोग किए जाने वाले डिवाइस प्रबंधन सेवा में असाइन करना चाहें।
क्रम संख्या : आप टेक्स्ट फ़ाइल से अधिकतम 1024 क्रम संख्या पेस्ट कर सकते हैं, जिसमें हर क्रम संख्या कॉमा से अलग की गई होती है।
डिवाइस को असाइन, फिर से असाइन या अनअसाइन करना
Apple Business Manager
में, उस यूज़र के साथ साइन करने जिसकी भूमिका प्रशासक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की है।
साइडबार में, डिवाइस
चुनें, खोज फ़ील्ड में कोई डिवाइस खोजें, फिर सूची में से डिवाइस चुनें। कैसे खोजें देखें।
डिवाइस खोज लेने के बाद, सूची में सबसे ऊपर डिवाइस की कुल संख्या चुनें, फिर “अधिक” बटन
चुनें।
निम्न में से एक क्रिया करें :
“सेवा पर असाइन करें” चुनें, फिर उस डिवाइस प्रबंधन सेवा चुनें जिस पर आप डिवाइस को असाइन या फिर से असाइन करें करना चाहते हैं।
डिवाइस प्रबंधन सेवा से डिवाइस को अन-असाइन करने के लिए “अन-असाइन” चुनें।
नोट : यदि आप डिवाइस का चयन करते हैं जो बिना असाइन किया गया है, तो आप अनसाइन विकल्प को नहीं देखेंगे।
'जारी रखें' चुनें।
डायलॉग को ध्यान से पढ़ें, फिर 'जारी रखें' चुनें।
एक नई ऐक्टिविटी चुने गए डिवाइस प्रबंधन सेवा के लिए असाइन, फिर से असाइन या अन-असाइन किए गए डिवाइसों की सूची जनरेट करती है। आप ऐक्टिविटी के पूरा होने की प्रतीक्षा कर सकते हैं, ऐक्टिविटी देख सकते हैं या फिर विंडो बंद करने के लिए “बंद करें” चुन सकते हैं।
डिफ़ॉल्ट डिवाइस असाइनमेंट सेट करें
आप अपनी पसंद की डिवाइस प्रबंधन सेवा के लिए डिवाइस के हर प्रकार के लिए डिफ़ॉल्ट असाइनमेंट सेट कर सकते हैं। जब आप संगठन में डिवाइस जोड़ते हैं तो Apple Business Manager यह सेटिंग्ज़ लागू करता है।
Apple Business Manager
में, उस यूज़र के साथ साइन करने जिसकी भूमिका प्रशासक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की है।
साइडबार के सबसे नीचे अपना नाम चुनें, प्राथमिकताएँ
चुनें, फिर इनमें से कोई एक काम करें:
अपने डिवाइस प्रबंधन सेवाओं के नीचे डिवाइस प्रबंधन सेवा असाइनमेंट
चुनें, फिर डिफ़ॉल्ट डिवाइस प्रबंधन सेवा असाइनमेंट के आगे “संपादित करें” चुनें।
डिवाइस प्रबंधन सेवाओं के अंतर्गत कोई मौजूदा सेवा चुनें, फिर डिफ़ॉल्ट डिवाइस असाइनमेंट के अंतर्गत “बदलाव” चुनें।
यदि आपके पास कोई अन्य कॉन्फ़िगर की गई डिवाइस प्रबंधन सेवा नहीं है, तो सभी ऑटोमैटिक डिवाइस असाइनमेंट को चुनी गई सेवा में बदलें, फिर “सहेजें” चुनें।