
Apple Business Manager में एक डोमेन कैप्चर करना
ओवरव्यू
यदि कोई संगठन अपने सत्यापित डोमेन नाम का उपयोग करने वाले सभी Apple खातोंकी ओनरशिप चाहता है, तो वह ऐसे किसी भी अप्रबंधित (व्यक्तिगत) Apple खाते के लिए डोमेन कैप्चर कहलाने वाली प्रक्रिया का उपयोग कर सकता है, जिसे शायद पहले संगठन के डोमेन का उपयोग करके बनाया गया था।
चेतावनी : “डोमेन कैप्चर” शुरू करने के बाद उसे बंद नहीं किया जा सकता। सूचनाएँ भेजने से आपके कैप्चर किए जाने वाले डोमेन पर अप्रबंधित Apple खातों वाले सभी यूज़र प्रभावित होते हैं।
डोमेन कैप्चर करने की प्रक्रिया
जब कोई संगठन डोमेन कैप्चर को चालू करता है:
तो वह डोमेन को लॉक कर देता है अगर उसे पहले लॉक न किया गया हो।
कोई भी ऐसा यूज़र जिसका अप्रबंधित Apple खाता संगठन के डोमेन का उपयोग कर रहा हो, उसे सूचना दी जाती है और अपना खाता बदलने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है। सूचनाओं के लिए, डिवाइस का iOS 18, iPadOS 18, macOS 15.1, visionOS 2.0 या उसके बाद के वर्शन का उपयोग करना ज़रूरी है
ईमेल और सूचना से यूज़र को दो विकल्प मिलते हैं:
अपने Apple खाते का उपयोग व्यक्तिगत (अप्रबंधित) खाते के रूप में करने के लिए एक नया प्राथमिक ईमेल पता चुनें।
व्यक्तिगत Apple खाता और उसका डेटा, संगठन में ट्रांसफ़र करें, जो इसके बाद इस खाते को प्रबंधित Apple खाते में कन्वर्ट कर देता है।
नोट : यह ईमेल Apple सहायता लेख अगर आपसे अपने Apple खाते को ट्रांसफ़र करने या व्यक्तिगत खाते के रूप में बनाए रखने के लिए कहा जाता है से भी लिंक करता है।
इससे यूज़र्स को इस आधार पर सबसे अच्छा विकल्प चुनने की अनुमति मिलती है कि उनका Apple खाता किस तरह इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर यूज़र ने इसका इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत डेटा को स्टोर करने और किसी व्यक्तिगत संदर्भ में सेवाएँ ऐक्सेस करने के लिए किया है, तो वे अपने खाते को एक व्यक्तिगत खाते के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैकल्पिक रूप से, अगर उन्होंने उनके संगठनात्मक ईमेल पते का इस्तेमाल करके कार्य उद्देश्यों के लिए Apple खाता बनाया है, तो वे उसे संगठन को ट्रांसफ़र करना चुन सकते हैं। इससे यूज़र को सुविधाजनक सहयोग की सुविधाओं और खाता-संचालित नामांकन फ़्लो का लाभ लेने की अनुमति मिलती है, वहीं संगठन अपना डेटा सुरक्षित बनाए रख सकते हैं।
यूज़र्स के पास इनमें से एक विकल्प चुनने के लिए 30 दिन होते हैं; अन्यथा Apple खाता एक व्यक्तिगत खाता बना रहता है और उसे अपने आप असाइन होने वाला एक खाता नाम मिल जाता है। इससे संगठन को इसका इस्तेमाल प्रबंधित Apple खाते के रूप् में करने की अनुमति मिल जाती है।
डोमेन का इस्तेमाल अब फ़ेडरेट प्रमाणीकरण के लिए और (वैकल्पिक रूप से, डायरेक्ट्री सिंकिंग) के लिए किया जा सकता है।
डोमेन कैप्चर का उदाहरण
एलिज़ा Apple खाते eliza@betterbag.com का इस्तेमाल करती हैं। BetterBag के लिए यह ज़रूरी है कि @betterbag.com का इस्तेमाल करने वाले सभी Apple खाते प्रबंधित Apple खाते होने चाहिए। इसके लिए एलिज़ा निम्न में से कोई एक कार्य कर सकती हैं:
Apple खाते eliza@betterbag.com को BetterBag में ट्रांसफ़र करें, जिससे वह एक प्रबंधित Apple खाता बन जाता है, वहीं उससे जुड़ा डेटा eliza@betterbag.com के साथ ही बना रहता है।
एक नया ईमेल पता जैसे कि eliza@icloud.com चुनें, ताकि Apple खाता एक व्यक्तिगत खाता बना रहे और संबंधित डेटा का इस्तेमाल जारी रखे।
अगर Eliza कोई कदम नहीं उठातीं, तो 30 दिनों के बाद खाता एक व्यक्तिगत Apple खाता ही बना रहता है और अपने आप ही eliza-betterbag.com@temporary.appleaccount.com में बदल जाता है। इस समय पर, eliza@betterbag.com का इस्तेमाल BetterBag द्वारा एक प्रबंधित Apple खाता बनाने के लिए किया जा सकता है।
डोमेन कैप्चर करें
Apple Business Manager
में ऐसे यूज़र से साइन-इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, 'प्राथमिकताएँ'
चुनें, फिर प्रबंधित Apple खाते
चुनें।
डोमेन सेक्शन में, उस डोमेन के आगे 'डोमेन कैप्चर' टेक्स्ट चुनें जिसे आप कैप्चर करना चाहते हैं।
चेतावनी : “डोमेन कैप्चर” शुरू करने के बाद उसे बंद नहीं किया जा सकता। सूचनाएँ भेजने से उस डोमेन के सभी यूज़र्स प्रभावित होंगे जिसे आप कैप्चर करते हैं।
डोमेन कैप्चर शुरू करें चुनें, फिर इन्हें देखें:
इस डोमेन द्वारा फ़िलहाल इस्तेमाल किए जाने वाले प्रबंधित Apple खातों की संख्या
डोमेन का सत्यापन लॉक किया हुआ है
30 दिन की अवधि की शुरुआत