
Apple Business Manager में 'Apple से साइन इन करें' का उपयोग करें
'Apple at Work & School से साइन इन करना' एक ऐसी विशेषता है, जो 'Apple के साथ साइन इन करें' में प्रबंधित Apple खातों के लिए समर्थन जोड़ता है। कर्मचारी उन ऐप्स और वेबसाइटों को ऐक्सेस करने के लिए अपने प्रबंधित Apple खातों से साइन इन कर सकते हैं, जो 'Apple से साइन इन करें' का समर्थन करते हैं। प्रशासक और लोग प्रबंधक यह नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स 'Apple से साइन इन करें' का उपयोग कर सकते हैं। 'Apple at Work & School से साइन इन करना' का इस्तेमाल करने के लिए, Apple डिवाइस पर iOS 16, iPadOS 16.1, macOS 13 या इसके बाद वाला संस्करण होना आवश्यक है।
सभी ऐप्स के लिए Apple के साथ साइन इन करें कॉन्फ़िगर करें
Apple Business Manager
में प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले खाते से साइन इन करें।
साइडबार में एक्सेस मैनेजमेंट
चुनें, फिर 'Apple से साइन इन करें' चुनें।
'सभी ऐप्स' चुनें।
'Apple के साथ साइन इन करें' का समर्थन करने वाले सभी ऐप्स का इस्तेमाल अब यूज़र के प्रबंधित Apple खाते के साथ किया जा सकता है।
“सहेजें” चुनें।
विशिष्ट ऐप्स के लिए Apple के साथ साइन इन करें कॉन्फ़िगर करें
Apple Business Manager
में प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले खाते से साइन इन करें।
साइडबार में एक्सेस मैनेजमेंट
चुनें, फिर 'Apple से साइन इन करें' चुनें।
'विशिष्ट ऐप्स' चुनें।
अपने खरीदे हुए ऐप्स खोजें, फिर ऐप के आगे 'जोड़ें' चुनें।
“सहेजें” चुनें।
Apple के साथ साइन इन करें का इस्तेमाल करके विशिष्ट ऐप्स निकालें
जब आप कोई ऐप निकालते हैं, तो साइन इन करने के नए प्रयास रोके जाते हैं। आपके द्वारा ऐप को निकालने के 24 घंटे के भीतर बैकग्राउंड नोटिफ़िकेशन भेजा जाता है। यह सूचना सभी मौजूदा यूज़र्स के अपने आप साइन-आउट करने का अनुरोध है।
Apple Business Manager
में प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले खाते से साइन इन करें।
साइडबार में एक्सेस मैनेजमेंट
चुनें, फिर 'Apple से साइन इन करें' चुनें।
वह ऐप चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं, 'हटाएँ' चुनें, फिर 'हटाएँ' चुनें।
“सहेजें” चुनें।
यह सुनिश्चित करने में सहायता के लिए कि आपके यूज़र्स निरस्त करने के बाद ऐप से पूरी तरह साइन आउट हो गए हैं, उन्हें निर्देश दें कि वे उस ऐप से व्यक्तिगत रूप से साइन आउट कर दें जिसके लिए आपने 'Apple से साइन इन करें' को हटाया है।